ब्राह्मण सम्मेलन में अखिलेश यादव के सामने उठा स्वामी मौर्य के हिंदू विरोधी बयानों का मुद्दा, सपा प्रमुख बोले- लगाम…

लखनऊ: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी जातिगत समीकरण को साधने में जुटी हुई है. सपा अपनी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की रणनीति के साथ ही अब अगड़ों को भी जोड़ने में जुट गई है. इस कड़ी में पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन कर रही है. बीते दिन लखनऊ में स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ब्राह्मण समाज पंचायत सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शिरकत की.

स्वामी प्रसाद मौर्य का मुद्दा उठा

ब्राह्मण सम्मेलन के दौरान अखिलेश यादव के सामने स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयानों का भी मुद्दा उठा. सपा के ब्राह्मण नेताओं ने स्वामी मौर्या का नाम लिए बिना हिंदू धर्म और रामचरित मानस को लेकर उनके बयानों पर आपत्ति जताई. सपा नेताओं ने अखिलेश यादव से इस तरह के बयानों पर रोक लगाने की मांग की. सम्मेलन में जब यह मांग उठी, तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नेताओं को आश्वासन दिया.

अखिलेश यादव ने दिया आश्वासन

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वे इस तरह के बयानों पर अंकुश लगाएंगे. अखिलेश ने सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि धर्म और जाति को लेकर टिप्पणियां करने से बचें. बता दें कि अखिलेश यादव इससे पहले भी पार्टी नेताओं को जाति-धर्म को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी से बचने की हिदायत दे चुके हैं. हालांकि, अभी तक सपा नेताओं पर इसका कुछ खास असर नहीं दिखा है.

स्वामी देते रहे हैं विवादित बयान

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म, रामतरितमानस और ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. इसी साल अगस्त महीने में स्वामी मौर्य ने ब्राह्मणों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि देश में ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत ज्यादा गहरी हैं और विषमता की वजह भी ब्राह्मणवाद ही है. इतना ही नहीं स्वामी मौर्य ने यहां तक कह दिया था कि हिंदू धर्म धोखा है और सही मायने में ब्राह्मण धर्म ही हिंदू धर्म है.

यह भी पढ़ें-

UP News: ‘मुफ्त राशन बांटकर गरीबों का उड़ाया मजाक’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

Tags

akhilesh yadavbrahman sammelaninkhabarLok Sabha Chunav 2024Lucknowsamajwadi partySamajwadi Party Newsswami prasad maurya statements
विज्ञापन