नई दिल्ली: भारत सरकार जल्द ही पर्यटन, आध्यात्मिकता और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच एक नया पुल बनाने की योजना बना रही है. ये पुल भारत में धनुषकोडी को श्रीलंका में थलाईमन्नार से जोड़ेगा. दरअसल अधिकारियों का कहना है कि सरकार फिलहाल समुद्र पर 23 किलोमीटर लंबा पुल बनाने की व्यवहारिकता का अध्ययन कर रही है. साथ ही ये वही जगह है जिसे हिंदू मान्यताओं के मुताबिक राम सेतु कहा जाता है.
बता दें कि जुलाई 2022 में श्रीलंकाई राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे की दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका त्रिंकोमाली और कोलंबो के बंदरगाहों तक भूमि पहुंच के विकास की व्यवहारिकता की जांच के लिए मान गए थे. इसके दौरान विदेश मंत्रालय ने अन्य मंत्रालयों और विभागों से इस विषय पर चर्चा की, और इस दौरान विदेश मंत्रालय ने सबसे पहले पुल की व्यवहारिकता के अध्ययन के बारे में रिपोर्ट बनाने की बात कही थी.
ख़बरों की माने तो प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ज्यादा फंड की जरूरत है, और ये पुल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने वाला वरदान साबित हो सकता है. साथ ही किसी परियोजना को शुरू करने से पहले, सरकार को तकनीकी, आर्थिक और पर्यावरणीय पहलुओं जैसे अन्य पहलुओं पर विचार करना चाहिए ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि परियोजना वास्तव में व्यवहार है. दरअसल ज्ञात हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिसंबर 2015 में श्री विक्रमसिंघे के साथ सड़क और रेल पुल बनाने की योजना पर चर्चा की थी.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी हालिया में तमिलनाडु के दौरे पर थे. साथ ही इस दौरान उन्होंने धनुषकोडी का भी दौरा किया था, और पीएम ने यहां स्थित कोठंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजन किया था. वो धनुषकोडी के पास स्थित अरिचल मुनाई भी गए. हालांकि तमिलनाडु में उन्होंने श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर में भी दर्शन किए, और पीएम ने रामेश्वरम के अग्नितीर्थम तट पर समुद्र में डुबकी लगाई और भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
रामलला को पहनाए गए वस्त्र और आभूषण, जानें क्या है इसका महत्व
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…