Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजधानी दिल्ली को झुलसा रही गर्मी, इन राज्यों को तेज़ बारिश का अलर्ट

राजधानी दिल्ली को झुलसा रही गर्मी, इन राज्यों को तेज़ बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली: जहाँ देश के उत्तरी राज्य से लेकर दक्षिणी राज्य तक ग्रीष्म ऋतु अपना कोहराम मचा रही है. वहीं, खबर है कि आज बेंगलुरु के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. ऐसे में अब मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में गरज और […]

Advertisement
delhi summer
  • May 2, 2022 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: जहाँ देश के उत्तरी राज्य से लेकर दक्षिणी राज्य तक ग्रीष्म ऋतु अपना कोहराम मचा रही है. वहीं, खबर है कि आज बेंगलुरु के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. ऐसे में अब मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की सम्भावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

पूरे देश को गर्मी ने अपनी तपन से परेशान कर रखा है. ऐसे में खबर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से है जहाँ, आज तेज़ बारिश के साथ ओले गिरे हैं. बारिश के मौसम पर अब IMD ने अनुमान जताते हुए कहा कि आने वाले पांच दिनों में कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में बिजली की गरज़ के साथ तेज़ बारिश की सम्भावना है. इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल अरुणाचल प्रदेश, बंगाल और सिक्किम में भी तेज़ बारिश की सम्भावना जताई है. दूसरी और इस सप्ताह असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई जिलों में तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली को झुलसा रही गर्मी

देश के पूर्वोत्तर और पश्चिम राज्य में जहाँ मौसम विज्ञान विभाग (IMD) तेज़ बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली लगातार बढ़ते तापमान और लू की तपन झेल रही है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 43 डिग्री तक दर्ज़ किया गया. वहीँ न्यूनतम तापमान 25.8 रहा. लेकिन इस बीच राहत की खबर यह रही कि विभाग (IMD) के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली एन सी आर व हरियाणा के कुछ जिलों में तेज़ आंधी के साथ बारिश बौछार पड़ने सम्भावना है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement