Inkhabar logo
Google News
जारी रहेगा ठंड का कहर, अरुणाचल  प्रदेश समेत कई राज्यों में ओले गिरने के आसार!

जारी रहेगा ठंड का कहर, अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में ओले गिरने के आसार!

नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। बता दें , गिरते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और उनके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर दी है। इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट कि माने तो आगे भी ऐसी ही ठंड रहने का अनुमान है और अभी तापमान में और भी ज़्यादा गिरावट आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार से अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और असम व मेघालय में कुछ स्थानों पर ओले गिरने की चेतावनी दी है। IMD ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के अलर्ट जारी कर दिया है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और तापमान में भी गिरावट आएगी।

अगरतला में स्थिर है तापमान

IMD कि रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे क्षेत्र में पारा गिरने की भारी संभावना है बता दें , आइजोल में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस और इंफाल में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगरतला और गुवाहाटी क्षेत्र के सबसे गर्म शहर होंगे यहां पर और राज्यों के मुकाबले काम ठंड रहने की आसार नज़र आ रहे है। जानकारी के अनुसार यहां तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

दिल्ली समेत उत्तरभारत में घना कोहरा

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और लोगों को घरों से ना निकलने की चेतावनी भी दी गई है। बता दें , पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे तापमान तेजी से गिरावट आ सकती है।हालांकि , पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

IMD की इन राज्यों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को लेकर पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना बताई है। साथ ही IMD ने अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरे होने की चेतावनी जताई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

afternoon weather forecastcleveland ohio weather forecastcleveland weather forecastcleveland weather forecast todaydaily weather forecastdaily weather forecast ukForecastmet office weather forecastohio weather forecasttropical weather forecastuk weatheruk weather forecastweatherWeather Forcastweather forecastweather forecast englandweather forecast scotlandweather forecast ukweather forecast waleswkyc weather forecast
विज्ञापन