नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आखिरकार इटली में परिवार और रिश्तेदारों के बीच शादी रचा ली है. इस शादी की खबर और तस्वीरें आते ही दोनों चर्चाओं में आ गए हैं. उनके हनीमून डेस्टिनेशन तक को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. देश के बाहर सिर्फ चंद खास लोगों की उपस्थिति में शादी की गई है. ऐसे में खबर है कि विराट और अनुष्का भारत लौटकर 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर को एक रिसेप्शन मुंबई में भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया जाएगा.
इस रिसेप्शन में देश की बड़ी हस्तियों के पधारने की खबर है. हरभजन सिंह, युवराज सिंह के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, जहीर खान, जैसे बड़े खिलाड़ी वहां पहुंच सकते हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो आलिया भट्ट, आमिर खान, करण जौहर, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, रणवीर कपूर, और कटरीना कैफ रिसेप्शन में आमंत्रित हो सकते हैं.
बता दें कि विरुष्का यानि विराट और अनुष्का रिसेप्शन के बाद न्यू ईयर मनाने के लिए साउथ अफ्रीका जा सकते हैं. गौरतलब है कि लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद कुछ समय पहले दोनों के बीच दरार आ गई थी जिसके बाद दोनों वापस साथ आए और रिश्ते को मजबूत किया. हालांकि दोनों की इस सीक्रेट शादी के चर्चे काफी पहले होने लगे थे लेकिन आज शादी की फोटो जारी कर दोनों ने अपने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है. दोनों ने ही जयमाल और मंडप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ ही देशभर की बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई देना शुरु कर दिया.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 54 शब्दों में ली शादी की शपथ, यहां पढ़िए पूरा शपथनामा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर सोशल मीडिया पर फूल और अक्षत की बधाई बरसात
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…