महान जादूगर OP Sharma का निधन! किडनी फेलियर से हुई मौत

नई दिल्ली : अपने जादूगरी की कला से पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराने वाले कानपुर के मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार रात निधन हो गया. जानकारी के अनुसार उन्हें काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी थी. इस बीमारी के चलते वह काफी लंबे समय तक फॉर्चून हॉस्पिटल में भर्ती थे. […]

Advertisement
महान जादूगर OP Sharma का निधन! किडनी फेलियर से हुई मौत

Riya Kumari

  • October 16, 2022 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अपने जादूगरी की कला से पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराने वाले कानपुर के मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार रात निधन हो गया. जानकारी के अनुसार उन्हें काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी थी. इस बीमारी के चलते वह काफी लंबे समय तक फॉर्चून हॉस्पिटल में भर्ती थे. जहां वह बीमारी से लड़ते हुए जीवन की लड़ाई हार गए और शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांसें ली.

हॉस्पिटल में लीं अंतिम सांसें

ओपी शर्मा का निधन फॉर्च्यून हॉस्पिटल में हुआ. उनेक निधन की सूचना पाते ही पूरे कानपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई. रंगमंच और इंद्रजाल की दुनिया को शोक ने घेर लिया. 76 वर्षीय शर्मा मूल रूप से बलिया के निवासी थे. जहां उन्होंने कानपुर में स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री से अपने इस सफर की शुरुआत की. यहीँ से वह देश के जाने-माने जादूगर बनें. ओपी के नाम जादूगरी का रिकॉर्ड था जहां उन्होंने अपने जीवन काल में 34 हजार से ज्यादा जादू के शो किए.

छोटा बेटा भी है जादूगर

परिवार की बात करें तो उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी है. जादूगर के छोटे बेटे सत प्रकाश शर्मा भी जूनियर ओपी शर्मा कहलाते हैं. प्रकाश में अपने पिता की तरह ही जादूगरी का हुनर जानते हैं. इसके अलावा ओपी शर्मा का नाम राजनीति से भी जुड़ा था. समाजवादी पार्टी की ओर से उन्होंने कानपुर में गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था.

100 लोगों का काफिला

बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि ओपी के घर का नाम भूत बंगला है. ये कानपुर की पहचान भी बन चुका है जो शास्त्रीनगर इलाके में स्थित है. ओपी की ख़ास बात ये थी कि जब भी वह किसी शहर में अपना शो करने जाते थे तो उनके साथ कम से कम 100 लोगों का काफिला जाता था. इन सैंकड़ों लोगों की भीड़ के साथ उनका जादू और खरा उतरता था. इनमें सहयोगी पुरुष एवं महिला कलाकारों, संगीतकारों, गायकों, मेकअप मैन और प्रकाश नियंत्रक आदि होते थे. इंद्रजाल का सारा सामान 16 से अधिक ट्रकों में जाता था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement