Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सितारे और राजनेता तक होंगे मेहमान

नई दिल्ली: राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह आज पवित्र शहर अयोध्या में होने वाला है, और इस ऐतिहासिक दिन पर रामलला नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. साथ ही राजनीति, खेल और अध्यात्म जगत की कई मशहूर हस्तियों को भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. दरअसल कई विपक्षी नेताओं ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है, जिससे गरमागरम राजनीतिक बहस छिड़ गई है.

खेल जगत के सितारे और राजनेता तक होंगे मौजूद

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान में कहा कि भगवान राम की दीक्षा के लिए लगभग 8,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. आध्यात्मिक जगत की ओर से काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और अन्य धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी निमंत्रण भेजा गया. हालांकि इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और केरल से माता अमृतानंदमयी को आमंत्रित किया गया है.दरअसल ट्रस्ट ने 125 संत परंपरा के 4 हजार धर्मगुरुओं को 1 श्रेणी में रखा है. इनमें चारों पीठों ज्योर्तिमठ, गोवर्धन, शारदा और श्रंगेरी के शंकराचार्यों के साथ संन्यासी और वैरागियों के 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और महामंडलेश्वर शामिल हैं. सिख, जैन और बौद्ध धर्म के प्रमुख संत भी इसमें शामिल हैं.

इन नेताओं ने न्योते को नकारा

1.‘इंडिया’ के कई नेताओं ने घोषणा कि है कि वो कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे, कांग्रेस ने घोषणा कि वो इस समारोह का हिस्सा नहीं होगी. पार्टी के नेता जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि ये कार्यक्रम भाजपा और संघ का है. बता दें कि वो आधे-अधूरे मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है.
2. सपा प्रमुख अखिलेश यादव समारोह का हिस्सा नहीं होंगे.
3. इससे पहले सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया, पार्टी ने कहा कि वो धार्मिक कार्यक्रम के कोई भी राजनीतिकरण के विरोध में शामिल नहीं होंगे.
4. इसके अलावा पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा संसद कपिल सिब्बल भी शामिल नहीं होंगे. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगी.
5. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी समारोह में शिरकत नहीं करेगी.
6. वीएचपी ने राजद में लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण दिया था जिसे ठुकरा दिया गया.

उद्योगपतियों और क्रिकेटरों में इन्हें मिला न्योता

1. जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को आमंत्रित किया गया है. साथ ही गौतम अदाणी और रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और लार्सन, टुब्रो के अध्यक्ष एसएन सुब्रमण्यन को न्योता भेजा गया है.

2. खेल जगत से सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, धनुर्धर दीपिका कुमारी, गोपीचंद भी निमंत्रण भेजा जा गया.
3. राम मंदिर आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया, और ट्रस्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों, न्यायाधीशों, लेखकों और कवियों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है.
4. चित्रकार वासुदेव कामत, और इसरो के निदेशक नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया.
5. ट्रस्ट ने कहा है कि उसकी 50 से अधिक देशों से प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया.
6. कला क्षेत्र से अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर, कन्हैया मित्तल, स्वाति मिश्रा आदि आगंतुकों की सूची में हैं.

अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए बॉलीवुड के दिग्गज हस्तिया, जानें इस लिस्ट में किसका नाम

Tags

ayodhya ram mandir guest list sportspersonayodhya ram mandir inauguration guest listayodhya ram mandir opening ceremony guest listindia news inkhabarRam mandir invitation full listram mandir invitation guest listram mandir invitation list bollywood
विज्ञापन