Advertisement

अयोध्या की रामलीला: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में शुरू होगी रामलीला, फ़िल्मी दुनिया की कई दिग्गज कलाकार होंगे शामिल

नई दिल्ली: भगवान श्री राम की महिमा अलौकिक है और उनके आगमन से पूरा देश बहुत हर्षित है. बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या में सरयू तट स्थित रामघाट पर संपूर्ण रामलीला का आयोजन होगा, और सबसे दिलचस्प ये कि पहले दिन के मंचन […]

Advertisement
अयोध्या की रामलीला: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में शुरू होगी रामलीला, फ़िल्मी दुनिया की कई दिग्गज कलाकार होंगे शामिल
  • January 11, 2024 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भगवान श्री राम की महिमा अलौकिक है और उनके आगमन से पूरा देश बहुत हर्षित है. बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या में सरयू तट स्थित रामघाट पर संपूर्ण रामलीला का आयोजन होगा, और सबसे दिलचस्प ये कि पहले दिन के मंचन की कमान दिल्ली के स्कूली बच्चों के हाथों में होने वाली है. हालांकि छोटे-छोटे बच्चे 4 घंटे में संपूर्ण रामलीला का मंचन करेंगे, फिर बाद के 4 दिनों में नेताओं के साथ फ़िल्मी दुनिया की कई हस्तियां अभिनय करेंगी.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में शुरू रामलीला

दरअसल इसका आयोजन अयोध्या की रामलीला कमेटी द्वारा हो रही है, और इसका गठन दिल्ली के लोगों ने किया है. बता दें कि कमेटी हर दशहरे पर अयोध्या में रामलीला का मंचन पहले से करवाती आ रही है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी बड़े आयोजन की योजना कमेटी ने तैयार कर ली है. हालांकि इसमें हर दिन संपूर्ण रामलीला का मंचन होगा.

फ़िल्मी दुनिया की कई हस्तियां होंगे शामिल

अयोध्या की फिल्मी रामलीला हो गई शुरू, फिल्म अभिनेता राहुल बुचर बने हैं राम  जबकि निरहुआ लक्ष्मण - ayodhyas film ramlila has begun film actor rahul  butcher has become ram while ...

दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी परशुराम और गोरखपुर से सांसद रवि किशन लक्ष्मण की किरदार में नजर आएंगे, और वहीं, भाग्यश्री, राजा मुराद, ममता जैन, रूबी चौहान सहित फिल्म दुनिया के दूसरे कलाकार अलग-अलग भूमिका में दिखने वाले है. बता दें कि मंचन में प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री (वेदमाती), राहुल भूचर (राम), अनिमेष (हनुमान), वेद सागर (भारत), राजा मुराद (अहिरावण), ममता जैन (सीता), रूबी चौहान (मेघनाथ), विनय (कुंभकरण), अमिता नांगिया (मंदोदरी), रावण की किरदार में जाने-माने अभिनेता मनीष शर्मा निभाएंंगे आदि मंचन करने वाले है.

Ram Mandir: न्योता ठुकराए जाने से कांग्रेस नेता नाराज, आलाकमान को ऐसे मामलों पर राजनीतिक फैसले न करने की दी सलाह

Advertisement