देश-प्रदेश

लड़की तड़पती रही, साहिल चाकू मारता रहा…, दिल्ली में अब तक के ऐसे ही 9 मर्डर केस

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के गली, चौराहे, नुक्कड़ से लेकर मुख्य सड़क तक कोई भी इलाका लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है. पिछले पांच महीने में लड़कियों से जुड़े हत्या के 3 वारदात सामने आ चुके हैं. और इन सभी हत्याकांड में एक चीज जो हर बार कॉमन रहती है वो है – पुलिस का दावा. दिल्ली पुलिस हर हत्याकांड के बाद दरिंदों पर शख्त कार्रवाई करने और सजा दिलाने की बात करती है. और आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए शख्त कदम उठाने और इस पर रोक लगाने की भी बात करती है, लेकिन लचर पुलिस व्यवस्था की वजह से ये सारे दावे जुमले साबित होते हैं.

चाहे वो निक्की यादव मर्डर केस हो या अंजलि हत्याकांड हो या अब 16 साल की नाबालिग की हत्या का केस दिल्ली पुलिस का हर हत्याकांड केस में यही हाल रहा है, हर बार उनका यह दावा जुमला साबित होता है.

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ कुल 13,892 अपराध के मामले दर्ज किए गए है. इसी के साथ 2021 में हर दिन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं 2021 के NCRB आंकड़ों को देखें तो, दिल्ली में लड़कियों पर घरेलू हिंसा और पतियों द्वारा क्रूरता के कुल 4,674, अपहरण के 3,948, और रेप के कुल 833 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं NCRB द्वारा जारी रिपोर्ट में दिल्ली को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित बताया गया है.

अब तक ऐसी कई दिल-दहलाने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. हम आपको ऐसे ही और वारदातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पुलिस सुरक्षा के दावों का पर्दाफाश किया है.

साक्षी मर्डर केस :

हाल ही में हुए दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की खौफनाक और बर्बरता से की गई हत्या ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. इस वारदात से ठीक पहले का एक CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है. फुटेज में साहिल नाम के एक युवक ने बहुत ही बर्बरता से 16 साल की नाबालिग पर लगातार 20 से भी ज्यादा बार चाकू से हमला किया है. लगातार चाक़ू से हमला करने के बाद आरोपी साहिल ने लड़की को कई बार पत्थर से भी कुचला. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान घटना स्थल पर कई लोग मौजूद थे पर किसी ने उस नाबालिग की मदद करने की कोशिश तक नहीं की सभी वहां चुप- चाप खड़े होकर तमाशा देखते रहे. फिलहाल 29 मई को बुलंदशहर में यूपी पुलिस ने आरोपी साहिल को अपने गिरफ्त में ले लिया है.
हालांकि लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के शरीर पर 16 बार चाकू के गोदने के जख्म पाए गए हैं. जिसमें 10 जख्म पेट पर हैं वहीं 6 जख्म गर्दन पर पाए गए हैं.

 

क्या था पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक साल पहले पीड़िता का प्रवीण नाम एक युवक से ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद उसे साहिल मिला और उसका लगाव साहिल से हो गया, साहिल के साथ रिलेशन में आने के बाद पीड़िता ने एक बार फिर पूराने प्रेमी प्रवीण से बातचीत करना शुरू कर दिया था और साहिल से धीरे-धीरे दूरियां बना ली थी. साक्षी की एक्स बॉयफ्रेंड के साथ नजदीकी और साहिल के साथ दूरी बनाना साहिल को नागवार गुजरा. दो दिन पहले ही यानी की शनिवार को प्रवीण से नजदीकी को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी.

हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही इस घटना की असली वजह सामने आएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू भी बनवाया है. बहरहाल पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी साहिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (IPC) 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

 

आइए जानते हैं दिल्ली में हुए अब तक ऐसे ही और मर्डर केस

1. निक्की यादव हत्याकांड

इसी साल के फरवरी महीने में निक्की यादव हत्याकांड ने पुरे देश को झकझोर के रख दिया था. 22 साल की निक्की और 24 साल का साहिल लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. 10 फरवरी की सुबह 10 बजे के लगभग साहिल गहलोत ने निगम बोध घाट के पास एक पेड़ के समीप गाड़ी को पार्क किया. निक्की और साहिल के बीच कुछ तानातानी हुई फिर साहिल ने गुस्से में आकर डेटा केबल के इस्तेमाल से निक्की का गला घोंट दिया.

2. कंझावला मर्डर केस

31 दिसंबर और 1 जनवरी को ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था. जब पूरा देश और पूरी दुनिया नए साल का जश्न मानाने में व्यस्त थी. तब उसी रात दिल्ली के कंझावला में एक लड़की अंजलि की मर्डर की घटना सामना आई. वो भी ऐसी मौत जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो. दरअसल 1 जनवरी को एक राहगीर द्वारा कार के पीछे लाश घिसटती देखी गई थी. लगभग 3.24 बजे मामले की जानकारी देने के लिए उस राहगीर ने पुलिस को कॉल किया था. दीपक नामक युवक ने कहा कि रात के 3.15 बजे वह दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था तभी उसकी नजर एक कार पर पड़ी, जिसमें एक लड़की का शव फंसा हुआ था. हालांकि इस केस की जांच पुलिस ने पाया की 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात अंजलि नाम की लड़की नशे में धुत थी उसने काफी शराब पी रखी थी. नशे में स्कूटी राइड करने की वजह से उसकी टक्कर एक कार से हो गयी थी जिसके बाद वह कार के नीचे आ गई.

4. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में श्रद्धा की हत्‍या को अंजाम गत 18 मई 2022 की शाम आफताब पुनेवाला ने दी थी. जिस कड़ी में 12 नवंबर को साउथ द‍िल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में कातिल आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटकर उसे जान से मार दिया था. इतना ही नहीं उसने उसके शव के 35 टुकड़े किए थे. जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा वॉकर के बॉडी के टुकड़े कई दिनों तक घर के फ्रिज में रखे थे.

 

5. निर्भया गैंगरेप

यह दिल्ली के मुनिरका में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना थी. 6 दिसंबर, 2012 में हुई ये घटना चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा से गैंगरेप कि है, इस मामले में दरिंदगी की वो साड़ी हदें पार कर दी गई हैं जिसे सुन कर किसी का भी दिल दहल जाए, कोई भी व्यक्ति दहशत में आ जाए. इस घटना के दौरान पीड़िता का दोस्त भी बस में था. अपराधियों ने पीड़िता के दोस्त के साथ भी मारपीट की थी फिर दोनों को चलती बस से बाहर फेंक दिया था.

वहीं निर्भया रेप केस में पीड़िता के परिवार को इन्साफ के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था. 7 साल, 3 महीने और 3 दिन बाद निर्भया केस में अपराधी रहे 4 दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी. दोषियों के वकील ने फांसी को टालने की दिल्ली हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पूरी कोशिश की मगर वो असफल रहे. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी.

6. तंदूर हत्याकांड

वर्ष 1995 में हुई ये घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की है जहां दिल्ली में रहने वाला शख्स सुशील शर्मा ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में उसकी हत्या कर दी थी. मर्डर करने के बाद कातिल शख्स ने लाश को एक दोस्त के होटल में ठिकाने लगा दिया था इतना ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी के लाश को तंदूर में जलाने की कोशिश भी की थी. खबरों के मुताबिक सुशील ने तंदूर में लाश को जलाने से पहले लाश को काई टुकड़ों में बांटा था.

यह भी पढ़ें :

Delhi Murder case: हत्या से चंद घंटे पहले साक्षी की फोन पर मां से हुई थी बात, बोले थे ये आखिरी शब्द

Anamika Singh

Recent Posts

दिल्ली में 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान, शिमला को भी किया फेल

मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…

15 minutes ago

Video: 200 KM की स्पीड से चली हवा,1000 से ज्यादा लोगों की मौत, 90 साल बाद तूफान चिडो ने मचाई तबाही

तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…

18 minutes ago

30 के बाद महिलाएं इस तरह रखें अपनी स्किन का ध्यान, झुर्रियों से बचने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…

19 minutes ago

नए साल से पहले Jio और Airtel के आए नए प्लान्स, जानें क्या है खास?

रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…

43 minutes ago

टीचर के सिर पर चढ़ा छात्रा के इश्क का बुखार, गुरू-शिष्य रिश्ते को शर्मसार कर दोनों हुए फरार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

46 minutes ago

क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी बेड पर कहती है NO, ये हैं महिलाओं में यौन इच्छा न जागने के 6 कारण

महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…

1 hour ago