चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा छाया हुआ है. पिछले दिनों जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को नाच-गाना कार्यक्रम करार दिया. इसके बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है.
सीएम योगी ने कहा कि ये लोग (राहुल गांधी) कहते हैं कि अयोध्या में नाच गाना हुआ था, अरे तुम्हारा खानदान जिंदगी भर यही करता आ रहा है. ये लोग विदेश में जाकर भारत को कोसते हैं और खुद को एक्सीडेंटल हिंदू बताते फिरते हैं.
हरियाणा के बवानी खेड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ. अयोध्या के भव्य मंदिर में हमारे रामलला विराजमान हो गए. पूरी दुनिया इससे अभिभूत है, लेकिन इन बदनसीब कांग्रेस वालों को इससे भी नफरत है. सीएम योगी ने कहा कि राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में यही अंतर है.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के हिसार जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जब अयोध्या में मंदिर खुला, तो आपने अंबानी, अडानी , अमिताभ बच्चन को देखा, लेकिन आपको एक भी किसान और आदिवासी नहीं दिखा. अयोध्या की जनता ने बीजेपी को इसका जवाब दे दिया है. अयोध्या से अवधेश (समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार) ने उन्हें (बीजेपी को) हरा दिया.
नसरल्लाह की मौत पर यूपी के मुसलमानों ने काटा बवाल, अब योगी करेंगे तगड़ा इलाज!
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…