सालभर में बिगड़ गया खेला, बायजूस की कंपनी का वैल्यू हो गया जीरो

नई दिल्ली: बायजूस कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने बताया कि उनकी कंपनी का वैल्यू जीरो हो चुका है. रवींद्रन ने कंपनी के संकट में आने का करण निवेशकों को बताया है. रवींद्रन ने बताया कि मैं कंपनी का विस्तार कर रहा था और अधिग्रहण में लगा था तब ये सभी निवेशक मेरे साथ खड़े […]

Advertisement
सालभर में बिगड़ गया खेला, बायजूस की कंपनी का वैल्यू हो गया जीरो

Shikha Pandey

  • October 18, 2024 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बायजूस कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने बताया कि उनकी कंपनी का वैल्यू जीरो हो चुका है. रवींद्रन ने कंपनी के संकट में आने का करण निवेशकों को बताया है. रवींद्रन ने बताया कि मैं कंपनी का विस्तार कर रहा था और अधिग्रहण में लगा था तब ये सभी निवेशक मेरे साथ खड़े थे और समर्थन दे रहे थे. लेकिन जैसे ही इन निवेशकों ने कंपनी पर संकट आते हुए देखा ये सभी भाग खड़े हुए. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि कंपनी इस संकट से बाहर आने में कामयाब होगी.

 

निवेशकों को ठहराया जिम्मेदार

रवींद्रन बायजूस में वित्तीय संकट में आने के बाद पहली बार सामने आए. उन्होंने निवेशकों के छोड़कर जाने पर अफसोस जताया है. दुबई स्थित अपने घर से वीडियो कॉंफ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से बात-चीत के दौरान करते रवींद्रन ने बताया कि जिन लोगों ने कंपनी में निवेश किया हुआ था . वे निवेशक बिना किसी प्लान के मैनेजमेंट बदलने की मांग कर रहे थे. आगे उन्होंने बताया कि दिसंबर 2021 के बाद से कंपनी के हालात के बदलने लगे. कंपनी में केवन हम लोगों ने पैसा डाला है. उन्होंने बताया Prosus सहित कुछ निवेशकों ने पिछले 4-5 सालों में कंपनी कोई निवेश नहीं किया है.

दुबई भागने से इंकार

रवींद्रन दुबई में रहते है. वह जल्द भारत वापस आने की योजना बना रहे हैं . परंतु ऑनलाइन मुकदमे चलने के वजह से उनकी हाथ बंधे हैं. उन्होंने दुबई भागने से इंकार किया है. रवींद्रन ने कहा कि वह अपने पिता के इलाज के लिए यहां आए हुए हैं

ये भी पढ़े:

पिज्जा बांटने को लेकर हुआ बवाल, चली ताबड़तोड़ गोलियां

Advertisement