मंडी/शिमला/नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 5 मंजिला मस्जिद को लेकर बवाल जारी है. इस बीच मंडी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया है. शिमला की सड़कों पर हिंदू संगठनों के प्रदर्शन […]
मंडी/शिमला/नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 5 मंजिला मस्जिद को लेकर बवाल जारी है. इस बीच मंडी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया है. शिमला की सड़कों पर हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए मंडी के रहने वाले मुस्लिमों ने अब अपने यहां की मस्जिदों के अवैध हिस्सों को तोड़ना शुरू कर दिया है.
बता दें कि मंडी की जिस मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ा जा रहा है, वह लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बना था. शिमला में हिंदुओं के उग्र रूप को देखने के बाद अब मंडी में मुस्लिम समाज ने खुद ही मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का फैसला किया. मंडी के मुस्लिम लोगों का कगना है कि राज्य में अमन और शांति का माहौल बना रहे, इसीलिए हम ऐसा कर रहे हैं.
मालूम हो कि शिमला की जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद शफी कासमीने ने भी जिले के शीर्ष अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन और शांति बनी रहनी चाहिए, इसीलिए हम मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ना चाहते हैं. इमाम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग बहुत सालों से सद्भाव के साथ रहे हैं. हम नहीं चाहते कि यह सद्भाव बिगड़े. सभी लोग शांति और प्रेम के साथ रहे इसीलिए हमने यह फैसला किया है कि हम मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद ही तोड़ देंगे.
14 सितंबर को हिमाचल बंद का बुलावा, सभी व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील