Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जी20 के दौरान लगाए गए फव्वारों और पौधों का हुआ ख्सता हाल, जानिए क्यों हुआ ऐसा

जी20 के दौरान लगाए गए फव्वारों और पौधों का हुआ ख्सता हाल, जानिए क्यों हुआ ऐसा

नई दिल्लीः भारत की मेजबानी में जी20 का सफल समापन दिल्ली स्थित भारत मंडपय में हुआ था जिसको लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सम्मेलन के दौरान फव्वारे और पौधे भी लगाए गए थे लेकिन अब इन सभी के रख- रखाव के अभाव के कारण हाल खस्ता हो […]

Advertisement
जी20 के दौरान लगाए गए फव्वारों और पौधों का हुआ ख्सता हाल, जानिए क्यों हुआ ऐसा
  • October 2, 2023 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत की मेजबानी में जी20 का सफल समापन दिल्ली स्थित भारत मंडपय में हुआ था जिसको लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सम्मेलन के दौरान फव्वारे और पौधे भी लगाए गए थे लेकिन अब इन सभी के रख- रखाव के अभाव के कारण हाल खस्ता हो गया है। कई जगह पर फव्वारे में काई लग गए तो कई जगहों पर फुल के गमलों को चोर उठा ले गया। वहीं पौधे को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। अब न तो एनडीएमसी इसकी देख- रेख कर रहा है और ना हीं स्थानीय प्रशासन।

फव्वारों मे लगी काई

जी20 सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए दिल्ली गेट के पास फव्वारा लगाया गया था लेकिन देख- रेख न होने के अभाव में इसमें काई जमने लगी है। आकर्षित दिखने वाला फव्वारा अब खराब हो गया है। वहीं इंडिया गेट के पास लगे फव्वारे का भी खस्ता हाल है। करोड़ो रुपए की लागत से तैयार किए गए फव्वारे अब बंद नजर आ रहे हैं। इसकी देख- रेख करने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी भी गायब है। इंडिया गेट के पास घूमने आए एक पर्यटक ने बताया की वह यहां से रोजाना गुजर रहे है लेकिन ना तो फव्वारे चल रहे है और ना हीं इनमें किसी तरह का रोशनी हो रही है।

वहीं मथुरा रोड व भैरों मार्ग पर चोर गमले उठा ले गए और पौधे को वहीं छोड़ दिया। यहां पूरे फुटपाथ पर कमोबेस यही स्थिति है। भारत मंडपम के पास जायजा लिया तो पाया कि वहां कुछ पौधे एजेंसी की लापरवाही से सूख गए है। भारत मंडपम के ठीक सामने की फ्लाइओवर के पास कहीं-कहीं गमले गायब दिखे, कुछ गमले टूट चुके है। वहीं राजघाट की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर पर लगे सफेद रंग के गमलों के सेट से भी गमले गायब मिले। आईपी पार्क फ्लाईओवर के पास सड़क पर रखे पौधे सूखे चुे है। इतना ही नहीं पानी न मिलने के कारण पौधे पीले भी पड़ने लगे हैं।

Advertisement