Ayodhya: अयोध्या में इस दिन रखी जाएगी मस्जिद की नींव, मक्का के इमाम अब्दुल सुदैस पढ़ेंगे पहली नमाज

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में मस्जिद की नींव कब रखी जाएगी इसकी खबर सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमजान से पहले यहां मस्जिद की नींव रखी जाएगी. इस दौरान मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस यहां पहली नमाज पढ़ेंगे. मस्जिद विकास समिति के चेयरमैन और बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख ने यह जानकारी […]

Advertisement
Ayodhya: अयोध्या में इस दिन रखी जाएगी मस्जिद की नींव, मक्का के इमाम अब्दुल सुदैस पढ़ेंगे पहली नमाज

Vaibhav Mishra

  • December 16, 2023 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में मस्जिद की नींव कब रखी जाएगी इसकी खबर सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रमजान से पहले यहां मस्जिद की नींव रखी जाएगी. इस दौरान मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल सुदैस यहां पहली नमाज पढ़ेंगे. मस्जिद विकास समिति के चेयरमैन और बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मस्जिद का नाम पैगंबर मोहम्मद के नाम पर मोहम्मद बिन अब्दुल्ला रखा जाएगा.

रखी जाएगी सबसे बड़ी कुरान

भाजपा नेता हाजी अराफात शेख ने एक निजी समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि अयोध्या से करीब 25 किलोमीटर दूर बनने वाली यह मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी. मस्जिद परिसर के अंदर दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी. अराफात शेख ने बताया कि यह कुरान 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी होगी, जो 18-18 फीट पर खुलेगी.

यहां वेज किचन भी बनेगा

बता दें कि इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन इस मस्जिद का निर्माण-कार्य सौंपा गया है। अगले 5-6 साले में यह बनकर तैयार हो जायेगी। मक्का मस्जिद में नमाज का नेतृत्व करने वाले इमाम-ए-हरम भी इसमें शामिल होंगे। मजिस्द परिसर में कैंसर हॉस्पिटल बनाया जायेगा, जहां लोगों का मुफ्त में इलाज हो पायेगा। साथ ही स्कूल, म्यूजियम और लाइब्रेरी बनेगी। वेज किचन बनाये जाएंगे जहां पर लोग मुफ्त में खाना खा सकेंगे।

यूपी सरकार ने दी है जमीन

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन दी जाए. इसके बाद 5 फरवरी को यूपी सरकार ने अयोध्या के रौनाही में स्थित धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए आवंटित की थी. मालूम हो कि 5 फरवरी को ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया था.

Advertisement