Longest Solar Eclipse: सबसे लंबा सूर्य ग्रहण कब हुआ था? अमेरिका में अप्रैल में छाएगा अंधेरा, जानिए क्यों?

नई दिल्ली: 2024 में साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) 8 अप्रैल को लगने वाला है. बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि सबसे पहले ये मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह […]

Advertisement
Longest Solar Eclipse: सबसे लंबा सूर्य ग्रहण कब हुआ था? अमेरिका में अप्रैल में छाएगा अंधेरा, जानिए क्यों?

Shiwani Mishra

  • February 5, 2024 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: 2024 में साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) 8 अप्रैल को लगने वाला है. बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि सबसे पहले ये मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर दिखाई देगा. हालांकि जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेगा, तो दिन रात जैसा दिखेगा, और ये पूर्ण सूर्य ग्रहण अमेरिका के 13 राज्यों में दिखाई देने वाला है.

अमेरिका में अप्रैल में छाएगा अंधेराSolar Eclipse,OMG! 3 हजार साल पहले लगा था पहला सूर्यग्रहण - first solar  eclipse ever recorded took place more than 3000 years ago - Navbharat Times

बता दें कि जब सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से ढक लेता है, तो ये समग्रता कहलाता है, और इसका अधिकतम समय 4 मिनट 28 सेकंड का होने वाला है. दरअसल इसके दौरान सूर्य का कुछ भाग धीरे-धीरे नजर दिखना शुरू हो जायेगा, और ये सूर्य ग्रहण काफी लंबा होगा. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि साल के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण की अवधि 15 जून 743 ईसा पूर्व की थी, और उस दौरान ये 7 मिनट 28 सेकेंड का था. बता दें कि अफ्रीका में केन्या और सोमालिया के तट पर हिंद महासागर में ये लगा था, और अभी तक इतना लंबा सूर्य ग्रहण लगने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. हालांकि कम-से-कम बीते कई हजार वर्षो में ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अब से 150 साल बाद ये ग्रहण लगने वाला है.

कितना लंबा लगेगा सूर्य ग्रहण और क्या खासियत

गणना के अनुसार उम्मीद है कि 16 जुलाई 2186 में सूर्य ग्रहण फ्रेंच गुयाना के तट से अटलांटिक महासागर को पार कर सकता है. साथ ही कुल 7 मिनट 29 सेकंड तक इसके चलने की अनुमान लगाई गई है. दरअसल एक्लिप्स 2024 के ग्रहण विशेषज्ञ डैन मैकग्लॉन ने कहा कि 2186 के ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छाया धरती के केंद्र के सीधे ऊपर होगी, और चंद्रमा के करीब होने के कारण वास्तव में बड़ा होगा, और जबकि सूर्य अपेक्षाकृत दूर होने के वजह से छोटा होगा. बता दें कि 8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है कि सूर्य ग्रहण काफी कारणों से भी खास है. साथ ही इस ग्रहण के दौरान सूर्य अपनी एक्टिविटी के चरम पर होने वाला है. नासा के अनुसार सूर्य ग्रहण पूरे उत्तर अमेरिका में नजर आएगा. साथ ही साल 2017 के बाद ये अमेरिका में पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण है.

Gorakhpur में ‘वृहद रोजगार मेला’ में शामिल हुए सीएम योगी, युवाओं को दिया ये मंत्र

Advertisement