November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का आ गया पहला नतीजा, कमला और डोनाल्ड ट्रंप…
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का आ गया पहला नतीजा, कमला और डोनाल्ड ट्रंप…

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का आ गया पहला नतीजा, कमला और डोनाल्ड ट्रंप…

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : November 5, 2024, 5:20 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली:अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहला नतीजा सामने आ गया है जो कि चौंकाने वाला है. इस पहले नतीजे से ये पता चलता है कि डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे का मुकाबला  है.बता दें राष्ट्रपति चुनाव के पहले वोटों की गिनती में दिलचस्प मोड़ आ गया है. दोनों उम्मीदवारों के बीच वोटों में समानता देखी जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच वोट 3-3 से बंट गए, यह डिक्सविल नॉच के इतिहास में ट्रंप के लिए सबसे अधिक वोट हैं.

व्हाइट हाउस के लिए दौड़

2016 में डिक्सविल नॉच में ट्रंप को सिर्फ 2 वोट मिले थे. वहीं हिलेरी क्लिंटन को 4 वोट मिले थे. 2020 में जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को 5-0 से हराया था. अमेरिका के इस छोटे से गांव में हुए वोटों की गिनती आमतौर पर राष्ट्रीय चुनावों के लिए सकेंत दे रही है. परंतु इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन फिर भी ये नतीजे चुनाव में रोमांच पैदा करते है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस के लिए दौड़ वास्तव में अदभुत रहा है.

हार बर्दाश्त नहीं

चुनाव प्रचार के अंतिम दौड़ में कमला हैरिस ने एकता, आशावाद और महिला अधिकारों के संदेश पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. वहीं ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कमला हैरिस पर केवल निशाना साधने में लगे रहे. ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वह हार को किसी भी सूरत मेंबर्दाश्त नहीं करेंगे. कुल मिलाकर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी मुकाबला उतार-चढ़ाव का रहा है.

ये भी पढ़े:अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग आज, आखिरी घंटों तक ताबड़तोड़ प्रचार करते रहे ट्रंप-कमला

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन