नई दिल्ली: इस समय आदिपुरुष को लेकर चर्चा तेज है जहां आज इस फ़िल्म का ट्रेलर सामने आ गया है. आदिपुरुष के ट्रेलर को काफी सराहना भी मिल रही है. रामायण का बदला हुआ स्वरूप दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि ये पहली बार नही है जब हिंदू ग्रंथ रामायण पर कोई फ़िल्म बनी है.
1917 में पहली बार दर्शकों ने सिल्वर स्क्रीन पर रामायण का दीदार किया था. उस दौर में रामायण जैसा कुछ स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए अलग अनुभव था. क्योंकि ये सिनेमा का शुरुआती दौर था तो लोगों को रामायण को बतौर फ़िल्म देखना मजेदार अनुभव लगा.
हिंदी सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के ने इस फ़िल्म को लिखा और निर्देशित किया था. इस फ़िल्म में अन्ना सालुंके और गणपत जी मुख्य किरदारों में थे जहां खास बात ये थी कि भगवान राम की भूमिका में दिखाई दिए सालुंके ना केवल राम बने थे बल्कि वो सीता के किरदार में भी नज़र आए. जहां गणपत जी हनुमान की भूमिका में थे. ये एक मूक और ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म थी जिसमें भारतीय सिनेमा में पहली बार डबल रोल किया गया था.
फ़िल्म में लंका दहन का सीन दर्शकों की इतना पसंद आया कि दर्शक स्क्रीन देखकर हैरान हो जाया करते थे. लोग भगवान राम के नज़र आते ही जूते चप्पल उतार लिया करते और प्रणाम किया करते. फ़िल्म इतनी हिट गई कि टिकट काउंटर के सिक्कों को बैल गाड़ी की मदद से प्रोड्यूसर ऑफिस तक पहुंचाया जाता. मुंबई के मैजिकल सिनेमा के बाहर लंबी लाइनें लगने लगती लोग टिकट के लिए लड़ मरने पर राजी थे. 23 हफ्तों तक मुंबई के महज एक थिएटर में ये फ़िल्म रही जो उस दौर के हिसाब से रिकॉर्ड था.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…