France Riots: फ्रांस में नहीं थम रही हिंसा की आग, अब तक 800 से ज्यादा की मौत

नई दिल्ली। फ्रांस में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी तक पूरे देश में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में भड़की हिंसा में 800 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसलिए भड़की महाराष्ट्र में हिंसा

आज फ्रांस हिंसा को 5 दिन हो चुका है. ये आग अभी भी थमने का नहीं ले रही है. हिंसा का मुख्य कारण पुलिसकर्मी द्वारा एक किशोर की हत्या होना था. हत्या के पास भड़की हिंसा हर दिन और भी ज्यादा हिंसक होती जा रही है.

मेयर के घर घुसा दी कार

फ्रांस के प्रदर्शनकारियों ने आज पेरिस के मेयर के घर में एक कार घुसा दी. इस घटना में मेयर की पत्नी और उनका एक बच्चा घायल हो गया है. एल’हे-लेस-रोज़ेस शहर के मेयर विंसेंट जीनब्रून के जरिए अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि, रात में उनका परिवार घर में सो रहा था, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में एक कार घुसा दी.

प्रदर्शन का आज 5वां दिन

बता दें कि पूरे फ्रांस में हिंसा की आग पिछले पांच दिनों से भड़क रही है. प्रदर्शन दिन पर दिन हिंसक होता जा रहा है. दंगाइयों द्वारा कार में आग बुनियादी ढांचों पर हमला किया जा रहा है. वहीं सुरक्षाबलों से झड़प भी हो रही है.

Tags

france riotsfrance violenceinkhabarParis mayor house"Paris RiotsRiots protesters ram carviolence in france
विज्ञापन