उत्तर प्रदेश: यूपी के बरेली जिले में अपनी बेटी की लव मैरिज करने से नाराज लड़की के परिवारवालों ने युवक की मां को दिनदहाड़े घर से बाहर खींच लिया. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक की माँ को गली में घसीटते हुए पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार रात पीड़ित महिला के पति ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली के एक गांव की महिला ने बताया कि उनके बेटे ने गांव की एक लड़की से पिछले साल नवंबर में लव मैरिज कर लिया था. बाद में लड़की के परिवार वालों से रंजिश के चलते उन्होंने अपने बेटे को हरियाणा में मजदूरी करने के लिए उसकी बीवी के साथ भेज दिया. आरोप है कि शनिवार को परिवार के सभी लोग खेत पर काम करने गए थे. इस दौरान घर में वह अकेली थी. उसी दौरान लड़की पक्ष के छह-सात लोग लाठी-डंडे लेकर जबरन महिला के घर में घुस आए. उन्होंने लड़के की मां को घर से गली में खींच लिया.
जिसके बाद हमलावरों ने महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. महिला की मारपीट की चीख सुनकर गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गये. जिसके बाद परिजनों की मदद से घायल महिला को फरीदपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से महिला को बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. CO फरीदपुर ने बताया कि पीड़ित महिला के पति की जानकारी के आधार पर आरोपी राजेश्वर, धर्मपाल, यदुवीर और धम्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला की मेडिकल जांच कराई गयी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…