Inkhabar logo
Google News
महज़ एक वोटर के लिए चुनाव आयोग के 15 अधिकारियों की पूरी टीम करेगी तैयारियां

महज़ एक वोटर के लिए चुनाव आयोग के 15 अधिकारियों की पूरी टीम करेगी तैयारियां

अहमदाबाद : एक नागरिक के तौर पर आपने कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया होगा, चुनाव की इस प्रक्रिया के दौरान आपको कई बार लंबी-लंबी लाईनों में लगकर घंटों अपना एक वोट देने के लिए इंतज़ार करना पड़ा होगा। हम सभी जानते हैं की भले ही अपना वोट डालने में थोड़ी बहुत असुविधा ज़रुर हो मगर वोट देना हमारे लोकतंत्र के लिए बेहद ज़रुरी काम है।

वोट की ताकत

वोट की ही ताकत से हम सरकार चुनते हैं और तय करते हैं कि कौन सी पार्टी सत्ता में रहेगी और किस राजनैतिक दल को सत्ता के गलियारों से बाहर रहना है। वोट देने का ये अधिकार एक भारतीय की हैसियत से हमें ऐसे ही नहीं मिला, इसके लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी, मुल्क को आज़ाद कराया और हमें एक ऐसा हिंदुस्तान दिया जिसमें हमारे वोट की एक क़ीमत होती है, हम अपने वोट के ज़रिये सभी सियासी पार्टियों को ज़िम्मेदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, अगर किसी राजनैतिक दल के काम से नाराज़गी है तो उसे 5 साल के बाद सत्ता से बेदख़ल भी कर सकते हैं, इन तमाम बातों से ये साफ़ हो जाता है कि वोट करने का अधिकार बहुत बड़ी ताकत होती है।

ऐसे की जाती है व्यवस्था

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हम आपको एक बेहद नायाब वाक़िये से रुबरु करवाना चाहते हैं, यहां सिर्फ़ एक वोटर को वोट दिलाने के लिए चुनाव आयोग 15 अधिकारियों की पूरी टीम के साथ Polling Booth की तैयारियां कर रही है। ये देश का एकमात्र ऐसा पोलिंग बूथ है जहां सिर्फ़ एक वोटर के लिए पूरे Polling Booth की व्यवस्था की जाती है। ये Polling Booth गुजरात के जूनागढ़ के गीर जंगल के बाणेज नाम की जगह पर बनाया जा रहा है, इन वोटर का नाम है पुजारी महंत हरिदास जो कि इसी जंगल में एक मंदिर के पुजारी हैं। भारतीय प्रजातंत्र की ताकत की इससे बढ़िया मिसाल और क्या हो सकती है कि महज़ एक वोटर के लिए चुनाव आयोग की 15 सदस्यों की टीम सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बूथ पर तैनात रहेगी।

Tags

Assembly Elections 2022chief election commissionerElectionelection commision of indiaElection Commissionelection commission liveelection commission news liveElection Commission Of Indiaelection commission pcelection commission press conferenceelection commission press conference todayElectionsGujarat assembly electionsGujarat ELECTIONgujarat election 2022Gujarat Electionsgujarat elections 2022himachal election 2022Himachal Elections
विज्ञापन