Mann Ki Baat: 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा-पीएम मोदी

नई दिल्ली: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय को लेकर बात करते हुए कहा कि 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा. यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती से जुड़ा है. हम सब के दिलों में भगवान बिरसा मुंडा बसते हैं. उन्होंने कहा कि सही मायने में साहस क्या है और अपनी संकल्प शक्ति पर अडिग रहना किसे कहते हैं ये हम उनके जीवन से सीख सकते हैं।

देश की मिट्टी से बनेगी दिल्ली में अमृत वाटिका

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पिछले दिनों देश के सभी गांव के हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद कलश में उसे रखा गया जिसके बात अमृत कलश यात्राएं निकाली गई. ये माटी देश के कोने-कोने से एकत्रित की गई, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं बहुत जल्द दिल्ली पहुंच रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उस मिट्टी को दिल्ली में एक विशाल भारत कलश में डाला जाएगा और इसी पवित्र मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।

महान संत मीराबाई का किया जिक्र

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महान संत मीराबाई का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि इस साल देश मीराबाई की 525वीं जन्मजयंती मनाएगा. उन्होंने कहा कि वो देशभर के लोगों के लिए कई वजहों से एक प्रेरणाशक्ति रही हैं. संगीत में अगर किसी को रुचि हो तो वो संगीत के प्रति समर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Mann Ki Baatmann ki baat 106 episodeMann Ki Baat Highlightsmann ki baat highlights todayMann Ki Baat Radio ProgrammeMann Ki Baat Radio Programme Latest UpdatesMann Ki Baat Radio Programme NewsMann Ki Baat Radio Programme Updatesnarendra modiPM modi
विज्ञापन