नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहरवासियों का उत्साह चरम पर है. बता दें कि पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है, और मंदिर को बहुत खूबसूरत सजाया गया है. दरअसल 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों को भी सजाया गया है. इसके अलावा लाइटिंग भी लगाई गई है, और जिला प्रशासन भी प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर बड़े कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है. एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने बताया कि कलक्ट्रेट और सरकारी कार्यालय में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए और संग्रहों, सरकारी कार्यालयों को सजाने का काम भी चल रहा है. बता दें कि पुलिस अधिकारी बाजार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है, और निगरानी के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं.
22 जनवरी को श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर की बिजली नहीं कटेगी, और पीवीवीएनएल ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी की गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की ओर से इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए हैं कि अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने बताया कि शहर के सभी 52 बिजलीघरों पर जेई और अधिशासी अभियंता तैनात होने वाले है. दरअसल लाइनमैन की ड्यूटी भी लगाई गई हैं, उन्होंने बताया कि सभी लाइनमैन 24 घंटे नजर रखेंगे. हालांकि बाजारों में इसके लिए खास तैयारी की गई है. इसके अलावा परिवर्तकों की व्यवस्था बिजलीघरों पर की गई है. जिससे कहीं भी कोई समस्या आए तो उसका तुरंत और तत्काल समाधान कराया जा सके.
राष्ट्रीय मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों को अपनी सेवाएं देंगे. बता दें कि मेरठ एनएमओ के अध्यक्ष डॉ वीरोत्तम तोमर ने बताया कि देशभर से 500 से अधिक एनएमओ डॉक्टर अयोध्या आ रहे हैं. ये शिविर 15 जनवरी से शुरू हो चुके हैं, और यदि आवश्यक हो तो 15 फरवरी या उससे अधिक समय तक जारी रहेंगे. साथ ही इसी कड़ी में वो दो अन्य चिकित्सकों के साथ 24 जनवरी को मेरठ से अयोध्या जाएंगे, और उनके साथ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में कार्यरत डॉ ललिता चौधरी होंगे, और वो वहां 25-26 जनवरी को अपनी सेवाएं देने वाले है.
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…