नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि अब रंगमंच सज चुका है, नाटक मंडली एकत्रित हो चुकी है. अब सबका मनोरंजन होगा. बता दें कि 23 जून को बिहार के पटना में हुई 15 दलों विपक्षी दलों की महाबैठक लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. बीजेपी इसे स्वार्थ का गठबंधन बता रही है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हरियाणा के पानीपत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए, जहां ममता बनर्जी कांग्रेस से कहती हैं कि बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू यादव और नीतीश कुमार कहते हैं बिहार छोड़ दो. तो कांग्रेस क्या गठबंधन में सिर्फ कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार की जननी ही कांग्रेस है और बाकी सब पर गंभीर आरोप ही नहीं हैं, बल्कि वे लोग बेल पर बाहर हैं. मैं यही कहूंगा कि रंग मंच सज चुका है, नाटक मंडली तैयार हो चुकी है, मनोरंजन सबका होगा, भूमिकाएं बांध दी गई हैं. जनता सबका चेहरा अच्छी तरह पहचानती है. 2024 में भी इनको घर पर ही बिठाएंगे फिर एक बार मोदी सरकार लाएंगे.
बता दें कि शुक्रवार को पटना में हुई महाबैठक में विपक्ष के 15 दलों के नेता शामिल हुए, जिसमें जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा शामिल है. महाबैठक खत्म होने के बाद सभी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के बीच एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिर से मिलेंगे. अगली बैठक में हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा.
विपक्षी महाबैठक में एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति, जुलाई में होगी अगली मीटिंग
Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…