दिल्ली: नई दिल्ली में एक नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया है. राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के व्यक्ति ने 16 साल की साक्षी को चाकू और पत्थरों से मौत के घाट उतार दिया. CCTV फुटेज के मुताबिक दोनों में कहासुनी होने पर वह शख्स लड़की को गली में रोकता है और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर देता है. इस वीडियो में लड़की की हत्या का खौफनाक मंजर साफ नजर आ रहा है.
दरअसल कल शाम को साक्षी के साथ वहां मौजूद उन 10 लोगों की इंसानियत भी मर चुकी थी। जिस गली में यह शैतान साहिल चाकू मार रहा था, वहां लगभग 5-6 लोग और 3-4 महिलाएं नजर आ रही हैं लेकिन किसी ने भी साहिल को रोकने की कोशिश नहीं की। इस बार उन लोगों को देखिए जो घटना के दौरान पास से गुजर रहे हैं, लेकिन कोई कुछ भी नहीं कर रहा है.
दरअसल यह मामला राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी पुलिस थाना इलाके का है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने मामले की जानकारी ली. जिसमें पता चला कि लड़की गली से गुजर रही थी और अचानक एक लड़के ने उसे रोका. लड़के ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.
वहीं पुलिस की जांच में मृतका लड़की की पहचान 16 वर्ष की साक्षी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी. जांच के बाद पुलिस का कहना है कि साहिल और साक्षी एक दूसरे को जानते थे लेकिन कल रविवार (28 मई) को किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया था. बता दें कि जब साक्षी अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जा रही थी तभी साहिल ने उसको गली में रोका और अचानक चाकू और पत्थर से कई वार करना शुरू कर दिया. वहीं अब साक्षी के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
दरअसल साक्षी और साहिल दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। बता दें कि किसी बात को लेकर कल दोनों में झगड़ा हो गया था। साहिल एसी रिपेयरिंग का काम करता है और कल शाम उसने चाकू से घोंपकर साक्षी को दर्दनाक मौत दी.
करीब 6 साल तक अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को डेट करने के बाद कुछ महीने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान सरकार को…
2023 में शुभनेश नाम के व्यक्ति को रीना उर्फ शीतल ने फोन कर मिलने के…
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट की पहली…
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…