• होम
  • देश-प्रदेश
  • झुग्गियों में सड़ रहे हिंदुओं को तड़पाकर मारने वाले मुगलों के वंशज, खाने के भी पड़े हैं लाले

झुग्गियों में सड़ रहे हिंदुओं को तड़पाकर मारने वाले मुगलों के वंशज, खाने के भी पड़े हैं लाले

आज हम आपको मुगलो के वशंजो के बारे में बताएंगे कि वे आज के समय में किस तरह से अपना जीवन जी रहे हैं। 

Bahadur Shah Zafar descendants
inkhbar News
  • February 23, 2025 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। विक्की कौशल की नई फिल्म छावा ने मुगलों की क्रूरता को एक बार फिर सामने ला दी है। लोगों के अंदर मुगलों के प्रति आक्रोश जाग रहा है। लोग फिल्म देखने के बाद आग बबूला होकर थिएटर से बाहर निकल रहे हैं। अब तो दिल्ली में अकबर रोड और बाबर रोड जैसी जगहों के नाम बदलने की भी मांग होने लगी है। मुगलों ने लाखों हिंदुओं को तड़पा-तड़पा कर मारा, लेकिन आज उनके वंशज खुद तड़प रहे हैं। आज हम आपको मुगलो के वंशज के बारे में बताएंगे कि वे आज के समय में किस तरह से अपना जीवन जी रहे हैं।

कहां है मुगलों के वंशज

दरअसल, कोलकाता की झुग्गियों में रहने वाली सुल्ताना बेगम खुद को बहादुर शाह जफर की वशंज बताती हैं। सुल्ताना बेगम लगभग 69 साल की हैं, जो बहादुर शाह जफर के परपोते की पत्नी हैं। उनके पति का नाम प्रिंस मिर्जा मोहम्मद बेदार बख्त बहादुर था। कई साल पहले उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे अपनी जिंदगी झुग्गी झोपड़ी में बिता रही हैं। बहादुर जफर मुगल साम्राज्य के सबसे महान और अंतिम बादशाह थे।

लाल किला मेरा है- सुल्ताना

कुछ साल पहले सुल्ताना बेगम ने लाल किला वापस पाने की मांग की थी। उनका कहना है कि लाल किला उनके पूर्वजों की संपत्ति है, जो उन्हें वापस मिलनी चाहिए। सुल्ताना ने इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। वहीं हैदराबाद के प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुस्सी खुद को मुगलों का वंशज मानते हैं। उनके मुताबिक, वे बहादुर शाह जफर की छठी पीढ़ी से आते हैं। इतना ही नहीं, वे खुद भी राजाओं जैसी जीवनशैली जीते हैं। सुल्ताना की तरह  याकूब भी ताजमहल को अपनी संपत्ति बताते हैं।

ये भी पढ़ेंः- आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास, मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

नीतीश के बेटे की सियासत में एंट्री पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, बातें सुनकर बीजेपी की उड़ गई होश