Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूर्व मुख्य न्यायाधीश के जी बालकृष्णन बताया गलत

SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूर्व मुख्य न्यायाधीश के जी बालकृष्णन बताया गलत

एससी एसटी एक्ट में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूर्व मुख्य न्यायाधीश के जी बालकृष्णन ने मूल रूप से गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कोर्ट से इस फैसले के कारण देश में हिंसा फैली. अतः अदालत को ऐसे फैसले लेने चाहिए जिए ऐसी स्थिति न हो.

Advertisement
Supreme Court
  • April 13, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः एससी एसटी एक्ट में बदलाव के सुप्रीमो कोर्ट के फैसले को लेकर देश पूर्व मुख्य न्यायाधीश के जी बालकृष्णन ने बड़ा बयान दिया. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का SC ST एक्ट को लेकर लिया गया यह फैसला मूल रूप से गलत था क्योंकि क्योंकि इस फैसले से अपराधी कानून के चंगुल से दूर होने में सक्षम होगा.

14 जनवरी, 2007 से 12 मई, 2010 तक देश के पहले दलित न्यायाधीश रहे बालकृष्णन ने कहा कि शीर्ष अदालत के इस फैसले ने देश में हिंसा को उकसाया है. शायद ये पहली बार हुआ है जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने देश भर में लोगों के बीच हिंसा फैली है. जबकि सामान्य तौर पर लोग सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले को स्वीकार कर लेते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अब लोग देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले को स्वीकार करने की स्थिति में नहीं हैं. ये सचमुच हैरान करने वाला है, इसे समझा जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट को ऐसे फैसले देने चाहिए जो लोग स्वीकार कर पाएं. अदालत के फैसले ऐसे नहीं होने चाहिए जिससे की देश में किसी भी तरह हिंसा फैले. बता दें कि इससे पहले केंद्र ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एक्ट कमजोर हुआ है.

यह भी पढ़ें- SC/ST एक्ट: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- बदलाव से कमजोर हुआ कानून, देश को पहुंचा नुकसान

2 और 10 अप्रैल को बुलाए गएभारत बंद के बाद अब अप्रैल की इन दो नई तारीखों से सरकार में खौफ

Tags

Advertisement