जलगांव से बीजेपी सांसद स्मिता वाघ ने पुष्पक एक्सप्रेस हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि....
जलगांव/मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार की शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां पर पाचोरा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी। इस दौरान यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इसके बाद घबराए यात्री ट्रेन से कूदने लगे, इस दौरान दूसरे ट्रैक से तेज रफ्तार से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में अब तक 12 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग घायल हैं।
इस बीच जलगांव से बीजेपी सांसद स्मिता वाघ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कई लोगों की हालत अभी गंभीर है।
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- ‘मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिला कलेक्टर थोड़ी देर में वहां पहुंचेंगे। जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ काम कर रहा है। घायलों के लिए 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे इमरजेंसी इक्विपमेंट भी तैयार हैं।’
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी से बात कर हादसे की जानकारी ली। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुँचा रहा है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’
कोटा में एक ही दिन में दो छात्रों ने की आत्महत्या, शिक्षा मंत्री ने कह दी ये गहरी बात