नई दिल्ली: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने भाजपा सांसद को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार पर भी जमकर […]
नई दिल्ली: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने भाजपा सांसद को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”हम देख रहे हैं कि एक बीजेपी सांसद संसद में एक मुस्लिम सांसद को गाली देता है. लोग कह रहे हैं कि उन्हें संसद में ये सब नहीं कहना चाहिए था, वे कह रहे हैं कि उनकी जुबान खराब थी. ये जनता के प्रतिनिधि हैं” आपने किसे वोट दिया… वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी… कहां है आपका सबका साथ, सबका विकास? इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बोलेंगे शब्द…”
#WATCH | Delhi: "Owaisi has been an MP for so long. He was given the right to speak whenever he asked for it. In the Indian Parliament everybody gets the right even if they are independent or if it's someone who's the only elected member of their party but saying that some don't… pic.twitter.com/82NfrZjSnW
— ANI (@ANI) September 25, 2023
वहीं ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है, “ओवैसी इतने लंबे समय तक सांसद रहे हैं। जब भी उन्होंने इसके लिए कहा तो उन्हें बोलने का अधिकार दिया गया। भारतीय संसद में हर किसी को अधिकार मिलता है, भले ही वे स्वतंत्र हों या कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अपनी पार्टी का एकमात्र निर्वाचित सदस्य हो। लेकिन यह कहते हुए कि कुछ को अधिकार नहीं मिलता है और कुछ को पीट-पीट कर मार डाला जा सकता है, कृपया (इस पर) राजनीति करना बंद करें।
इससे पहले रमेश बिधुड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था, “आपने नया संसद भवन बनाया उसके साथ आपको फिनाइल भी खरीद कर ले जानी चाहिए थी. वह आगे कहती हैं, ऐसे दरिंदे, जो इस तरह की जुबान का इस्तेमाल करते हैं, उनका दिमाग और मुंह धो देते जिससे बात करने से पहले उनकी जुबान साफ हो जाती और इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। भाजपा को नए संसद भवन में अपने लोगों के लिए फिनाइल का भी इंतजाम करना चाहिए।”