नई दिल्ली: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रया सामने आई है. उन्होंने भाजपा सांसद को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”हम देख रहे हैं कि एक बीजेपी सांसद संसद में एक मुस्लिम सांसद को गाली देता है. लोग कह रहे हैं कि उन्हें संसद में ये सब नहीं कहना चाहिए था, वे कह रहे हैं कि उनकी जुबान खराब थी. ये जनता के प्रतिनिधि हैं” आपने किसे वोट दिया… वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी… कहां है आपका सबका साथ, सबका विकास? इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बोलेंगे शब्द…”
वहीं ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है, “ओवैसी इतने लंबे समय तक सांसद रहे हैं। जब भी उन्होंने इसके लिए कहा तो उन्हें बोलने का अधिकार दिया गया। भारतीय संसद में हर किसी को अधिकार मिलता है, भले ही वे स्वतंत्र हों या कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अपनी पार्टी का एकमात्र निर्वाचित सदस्य हो। लेकिन यह कहते हुए कि कुछ को अधिकार नहीं मिलता है और कुछ को पीट-पीट कर मार डाला जा सकता है, कृपया (इस पर) राजनीति करना बंद करें।
इससे पहले रमेश बिधुड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था, “आपने नया संसद भवन बनाया उसके साथ आपको फिनाइल भी खरीद कर ले जानी चाहिए थी. वह आगे कहती हैं, ऐसे दरिंदे, जो इस तरह की जुबान का इस्तेमाल करते हैं, उनका दिमाग और मुंह धो देते जिससे बात करने से पहले उनकी जुबान साफ हो जाती और इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। भाजपा को नए संसद भवन में अपने लोगों के लिए फिनाइल का भी इंतजाम करना चाहिए।”
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…