नई दिल्ली: भारत यात्रा पर आए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा से नई दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दलाई लामा ने कहा कि इस उम्र में अमेरिका की यात्रा करना संभव नहीं है, इसलिए मुझे लगा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से यहीं मुलाकात कर लेनी चाहिए. दलाई लामा ने कहा कि बातचीत में भविष्य की बातों को लेकर चर्चा की गई. दलाई लामा ने कहा कि ओबामा मेरे बेहद प्रिय हैं. मुलाकात के दलाई लामा ने इस मुलाकात को पुराने और भरोसेमंदर मित्रों का पुनर्मिलन कहा. उन्होंने कहा कि ओबामा के साथ मुलाकात में हम दोनों ने दुनिया भर के लोगों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देने की जरुरत पर चर्चा की. लोगों के बीच फैली असमानता काफी दुखद है।
दोनों के बीच हुए कुछ समय के मुलाकात के बाद दलाई लामा वापस नई दिल्ली से धर्मशाला को लौट गए. बता दें कि दलाईलामा शुक्रवार सुबह ही दिल्ली आए थे और मुलाकात के बाद धर्मशाला लौट गए. भेंट के बाद दलाई लामा चार्टर प्लेन से गगल एयरपोर्ट पहुंचे.
बता दें कि दोनों नोबेल पुरस्कार विजेताओं की यह छठवीं मुलाकात है जबकि ओबामा के राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद से यह दोनों की पहली मुलाकात है. गौरतलब है कि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा वर्तमान में अपने विश्व दौरे पर हैं और इस दौरान वे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं.
भारत आने से पहले बराक ओबामा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिका और चीन के बीच संपर्क और सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. जिनपिंग ने ओबामा से कहा था कि चीन और यूएस पर दुनिया में शांति और स्थिरता की रक्षा करने, तथा वैश्विक विकास को बढ़ावा देने की खास जिम्मेदारी है.
गुजरात चुनाव 2017: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का एक और वार, उठाया शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा
राहुल गांधी की ताजपोशी की शुरू हुई तैयारियां, चुनावी प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…