September 20, 2024
  • होम
  • एल्विश यादव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, Noida Police ने किया था गिरफ्तार

एल्विश यादव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, Noida Police ने किया था गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : March 17, 2024, 6:07 pm IST

नई दिल्ली। एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर एल्विश यादव को रविवार को यहां की एक कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले नोएडा पुलिस ने उनको पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। एल्विश यादव पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद 6 आरोपियों में से एक हैं। अधिकारियों ने बताया कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिलहाल वे सभी जमानत पर बाहर हैं।

क्या है मामला?

एल्विश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद इस केस में पुलिस ने चार सपेरे तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले की जांच कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें-

गिरफ्तारी के बाद मुस्कुराता दिखा एल्विश, देखें Video

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन