गाजियाबाद में दौड़ेगी रैपिड रेल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें क्या होगा किराया

नई दिल्ली: देश की पहली रैपिड एक्स रेल की शुरुआत आज (20 अक्टूबर) से होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी आज रैपिड एक्स रेल का उद्घाटन करेंगे. पुलिस ने इसके लिए सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक उद्घाटन समारोह के दौरान कई घेरों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही सभा स्थल को जैमर से भी लैस किया गया है. बता दें उद्घाटन से पहले ही गाजियाबाद में रैपिड एक्स रेल का ट्रायल भी किया गया. इस दौरान ट्रेन में बैठे लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 17 किमी रेल का सफर कुछ मिनटों में ही गुजर गया. इस दौरान किसी तरह की आवाज नहीं आई और न ही कोई झटके लगे.

जानें क्या होगा किराया?

देश में पहली बार हाई स्पीड रैपिड एक्स रेल की शुरुआत होने जा रही है. इसमें सफर करने में कितना खर्च आएगा उसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस इसका किराया स्टैंडर्ड कोच में 3 रुपये प्रति किलोमीटर होगा जबकि प्रीमियम कोच में 6 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूल किया जायेगा. वहीं आप यदि किसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म में प्रवेश करते हैं तो प्रीमियम कोच के लिए 40 रुपये और स्टैंडर्ड कोच के लिए 20 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

साथ ले जा सकते हैं इतने भार का सामान

रैपिड एक्स रेल का सफर जितना मजेदार होगा, उसके साथ ही उसमें यात्रा करने के लिए कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. जो आपको जानना बेहद जरुरी है. रिपोर्ट के मुताबिक रैपिड एक्स रेल में यात्रा करने से पहले यात्री अधिकतम 25 किलोग्राम भार तक का सामान अपने साथ ले जा सकेंगे. जिसकी लंबाई 80 सेंटीमीटर, ऊंचाई 30 सेंटीमीटर और चौड़ाई 50 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

Gaza War: गाजा सीमा पर सैकड़ों इजराइली टैंक तैनात, जताई जा रही जमीनी हमलों की आशंका

Tags

delhi meerutDelhi Meerut RapidxDelhi Meerut Rapidx AttendantDelhi Meerut Rapidx Inauguration Traffic UpdateDelhi Meerut Rapidx RouteDelhi Meerut Rapidx StationsDelhi Meerut Rapidx Travel Timedelhi meerut rrts
विज्ञापन