लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीडी नगर कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सारा देश नंगे नाच को देख रहा है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीडी नगर कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सारा देश नंगे नाच को देख रहा है, जिस तरह से बांग्लादेश में मंदिरों को टारगेट करना, हिन्दू लड़कियों के साथ बलात्कार करना और बांग्लादेश से खदेड़ना जो साक्ष्य है. इसमें हमारी सरकार ने बहुत चिंता व्यक्त की, लेकिन इंडिया गठबंधन के कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ भी नहीं कहा.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि विपक्ष ने बांग्लादेश के हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और बौद्धों के लिए एक भी शब्द नहीं बोला है. हिंदुस्तान में जो अल्पसंख्यक हैं उनके लिए वकालत करते हैं. इसका मतलब यह है कि पूरा विपक्ष ना हिंदू का है और ना ही मुसलमान का है, तुष्टिकण की राजनीति करता है और देश को भ्रमित करने का काम करता है. जैसे ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनी तो हमारे पीएम मोदी ने सरकार से बात की. उनसे आग्रह किया कि किसी भी कीमत पर हिंदुओं के मठ मंदिरों का संरक्षण के साथ सिख, बौद्ध, ईसाई की रक्षा होनी चाहिए, मैं समझता हूं कि पीएम मोदी की अपील का असर पड़ा है.
वहीं वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि इंडिया गठबंधन समाज को बरगलाने का काम करता हैं. विपक्ष ने चुनाव में कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बन गई तो संविधान बदल देंगे, लेकिन हम संविधान का सम्मान करते हैं और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से ही देश चलेगा. हमलोग जो नेशन का बिल लेकर आए हैं वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के दायरे में लेकर हैं.
जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर