Advertisement

इस महान खिलाड़ी के आंसुओं की कीमत करोड़ों में

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी की बार्सिलोना फुटबाल क्लब से भावुक विदाई के समय उनके द्वारा इस्तेमाल टीशू की ऑनलाइन नीलामी हो रही है जिसकी कीमत करोड़ो में हैं. टिशू बेचने वासे शख्स का दावा है कि मेसी का जेनेटिक भी इस टिशू में शामिल है, जिससे लोगों को फुटबॉल खिलाड़ी का क्लोन बनाने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Lionel Messi
  • August 20, 2021 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 

 

 

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी की बार्सिलोना फुटबाल क्लब से भावुक विदाई के समय उनके द्वारा इस्तेमाल टीशू की ऑनलाइन नीलामी हो रही है जिसकी कीमत करोड़ो में हैं. टिशू बेचने वासे शख्स का दावा है कि मेसी का जेनेटिक भी इस टिशू में शामिल है, जिससे लोगों को फुटबॉल खिलाड़ी का क्लोन बनाने में मदद मिलेगी. मेसी अब स्पेन से फ्रांस जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लियोनल मेसी ने फ्रांस के फुटबॉल क्लब के साथ करार किया है. मेसी अब फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन-PSG क्लब की तरफ से खेलेंगे जहां पर उनका तीन साल का करार हुआ है,जिसे बाद में एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

Bhupendra Yadav Attack Congress : जन आशीर्वाद यात्रा: भूपेंद्र यादव बोले गहलोत और पायलट के बीच कुर्सी की लड़ाई में बर्बाद हो रहा राजस्थान

Olympian Auctions off her Silver Medal : कैंसर से जूझ रहे नवताज की जान बचाने के लिए टोक्यो ओलंपिक चैंपियन मारिया एंड्रेजिक ने नीलाम किया मेडल

Tags

Advertisement