इंडिया गठबंधन में नहीं थम रही तकरार! ममता बनर्जी के बयान से बढ़ी हलचल

कोलकाता/नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि उन्हें ये देखकर दुख होता है कि माकपा (CPI-M) विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के एजेंडे को कंट्रोल कर रही है। ममता बनर्जी ने मध्य कोलकाता में पार्क सर्कस सेवन-पॉइंट क्रॉसिंग पर अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ‘सद्भावना रैली’ के अंत में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया नाम मेरे दिमाग की उपज है। लेकिन जब मैं देखती हूं कि CPI-M को विपक्षी गठबंधन की बैठकों के एजेंडे को कंट्रोल करने की इजाजत दी जा रही है, तो मुझे दुख होता है। उन्होंने कहा कि मैं इसे कभी कबूल नहीं कर सकती क्योंकि हमने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के शासन को समाप्त करने के लिए 34 साल तक संघर्ष किया।

आपस में बढ़ी तकरार!

ममता बनर्जी ने कहा कि इस तरह के तौर-तरीके बीजेपी को अपनी ताकत बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं उस लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं, जो पहले से ही शुरू हो चुकी है। मगर इसमें बाधाएं पैदा की जा रही हैं। सीएम ममता ने कहा कि लड़ाई जारी रहेगी, हम कायर नहीं हैं। हम लड़ेंगे और एक भी सीट पर बीजेपी के लिए एक इंच भी गुंजाइश नहीं छोड़ेंगे।

कांग्रेस से ममता नाराज

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि निश्चित तौर पर धार्मिक भावनाओं का उपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति के खिलाफ संघर्ष में पश्चिम बंगाल अहम भूमिका निभाएगा। माकपा और विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक को लेकर उनकी टिप्पणी उस दिन आई, जब ये जानकारी सामने आई कि वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेताओं ने माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य तथा राज्य सचिव मोहम्मद सलीम के साथ निजी रूप से बातचीत की है।

Tags

agenda of opposition India alliancebjpcongressCPMIndia AllianceLeft FrontMamata BanerjeeMamata Banerjee attack on CPMMohammad Salimwest bengal
विज्ञापन