नई दिल्ली: भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (FA) परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा कंपनी के कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में फेल होने वाले सैकड़ों नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. फ्रेशर्स को निकाला बिजनेस टुडे की हाल ही की रिपोर्ट के […]
नई दिल्ली: भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (FA) परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा कंपनी के कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में फेल होने वाले सैकड़ों नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
बिजनेस टुडे की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कंपनी ने अपने फ्रेशर कर्मचारियों के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा था. इस टेस्ट में पास नहीं होने वाले कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. बता दें, आर्थिक मंदी की वजह से इस समय दुनिया भर में कंपनियां छंटनी कर रही हैं. दिग्गज कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग को ध्यान में रखते हुए अब कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है.
अगस्त 2022 में कंपनी के साथ जुड़े एक कर्मचारी ने मीडिया को बताया कि ‘पिछले साल अगस्त में मैंने इंफोसिस में काम करना शुरू किया था. मुझे SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. 150 में से केवल 60 लोगों ने फ्रेशर एसेसमेंट की परीक्षा पास की है. मेरी टीम के सभी लोगों को दो सप्ताह पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया था. पिछला बैच जो की जुलाई 2022 में ऑनबोर्ड में आया है 150 फ्रेशर्स का था. लगभग 85 फ्रेशर्स को टेस्ट में फेल होने की वजह से निकाल दिया था गया था. इतना ही नहीं एसेसमेंट टेस्ट पास नहीं करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को भी कंपनी ने नौकरी से निकाला है.’
जानकारी के अनुसार इंटरनल टेस्ट में फेल होने पर 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है. फ्रेशर एसेसमेंट टेस्ट में दो हफ्ते पहले असफल रहने वाले 208 फ्रेशर्स को भी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया गया था. जानकारी के अनुसार बीते महीनों में कुल मिलाकर लगभग 600 फ्रेशर्स को इस टेस्ट में पास ना होने का तर्क देते हुए निकाल दिया गया है. कर्मचारियों की संख्या की पुष्टि के लिए कोई आधिकारिक सूचना हाथ नहीं लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भी इसका खुलासा करने से इनकार कर रही है. हालांकि प्रतिनिधियों का दावा है कि 600 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया गया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद