Inkhabar logo
Google News
आम आदमी की जेब फिर होगी ढीली; LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, मुंबई से दिल्ली तक ये होगी कीमत

आम आदमी की जेब फिर होगी ढीली; LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, मुंबई से दिल्ली तक ये होगी कीमत

नई दिल्ली: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। LPG गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं। गैस सिलेंडर पर नई कीमतें आज यानी 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। हालांकि, बढ़ोतरी केवल 19 Kg वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही हुई है। इसका प्रभाव 14 kg वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर नही पड़ा है। आपको बता दें 19 Kg वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रूपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपए हो गई है। आगे पढ़े किस शहर में कितने रूपए की बढ़ोतरी हुई।

कहां बढ़े कितने रूपए

इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है। कोलकाता में सिलेंडर कीमत 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है और चेन्नई में यह कीमत 1817 रुपये से बढ़कर 1855 रुपये हो गई है।

इससे पहले पिछले महीने (अगस्त ) में भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। तब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हुआ था। आखिरी बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये का हो गया था।

जुलाई में हुई थी कीमतों में कटौती

इससे पहले जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में कटौती की थी। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए थे और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये कम हो गए थे। बदलाव के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये, कोलकाता में 1787 रुपये से घटकर 1756 रुपये, चेन्नई में 1840.50 रुपये से घटकर 1809.50 रुपये और मुंबई में 1629 रुपये से घटकर 1598 रुपये हो गया था।

Also Read–EC का ऐलान, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे

बड़ा दिल दिखाओ मोदी जी! शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश ने सरकार से की ये गुजारिश

Tags

Change In LPG Pricecongresshindi newsinkhabarlpg cylinderLPG Cylinder Latest PriceLPG Price Hike
विज्ञापन