नई दिल्ली: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। LPG गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं। गैस सिलेंडर पर नई कीमतें आज यानी 1 सितंबर से लागू हो गई हैं। हालांकि, बढ़ोतरी केवल 19 Kg वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में ही हुई है। इसका प्रभाव 14 kg वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर नही पड़ा है। आपको बता दें 19 Kg वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रूपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपए हो गई है। आगे पढ़े किस शहर में कितने रूपए की बढ़ोतरी हुई।
इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है। कोलकाता में सिलेंडर कीमत 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है और चेन्नई में यह कीमत 1817 रुपये से बढ़कर 1855 रुपये हो गई है।
इससे पहले पिछले महीने (अगस्त ) में भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। तब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हुआ था। आखिरी बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये का हो गया था।
इससे पहले जुलाई में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में कटौती की थी। कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए थे और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये कम हो गए थे। बदलाव के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये, कोलकाता में 1787 रुपये से घटकर 1756 रुपये, चेन्नई में 1840.50 रुपये से घटकर 1809.50 रुपये और मुंबई में 1629 रुपये से घटकर 1598 रुपये हो गया था।
Also Read–EC का ऐलान, हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को होगा चुनाव, 8 को आएंगे नतीजे
बड़ा दिल दिखाओ मोदी जी! शंभू बॉर्डर पहुंचीं विनेश ने सरकार से की ये गुजारिश
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…