Inkhabar logo
Google News
सेना के हाथों में बांग्लादेश की कमान, शेख हसीना के जीजा चलाएंगे अब सरकार !

सेना के हाथों में बांग्लादेश की कमान, शेख हसीना के जीजा चलाएंगे अब सरकार !

Bangladesh Army Rule: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.जिसके बाद वह देश छोड़ कर चली गईं. खबरों के मुताबिक शेख हसीना भारत आ सकती हैं. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह भारत के रास्ते लंदन जा सकती हैं. बता दें किअब बांग्लादेश की कमान सेना के हाथों में है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे है कि आखिर अब देश की कमान सेना का कौन सा अधिकारी लेंगे.

कमान संभालते आर्मी चीफ ने क्या कहा

जनरल ववकार उज जमां ने बांग्लादेश की कमान को अपने हाथों में लेते हुए यह बयान जारी किया कि वह हालात को नियंत्रण में लाने की पूरी जिम्मेदारी लेंगे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि सेना प्रदर्शनकारियों की सभी मांगों को पूरा करेगी.

बांग्लादेश के आर्मी चीफ से शेख हसीना का रिश्ता

बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमान शेख हसीना के रिश्तेदार हैं. बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्मी चीफ शेख हसीना के जीजा हैं. बता दें कि शेख हसीना के चाचा की बेटी साराहनाज कामालिका रहमान के पति है.

पहले भी सेना पलट चुकी है सत्ता

बांग्लादेश के इतिहास में ऐसा खेल पहली बार नहीं हुआ है. 1975 में सेना ने यहां की सत्ता पर कब्जा कर लिया था .. 1975 में यह पहली बार हुआ था. उस समय बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान की सरकार थी.शेख मुजीबुर्रहमान शेख हसीना के पिता है.. उस दौरान सेना ने देश की सत्ता पर कब्जा किया था सेना ने लगभग 15 साल तक बांग्लादेश पर शासन किया था.

ये भी पढ़े :बांग्लादेश में क्यों भड़का आंदोलन, अदालती फैसलों के चक्रव्यूह में फंसी शेख हसीना

Tags

army rulebangladeshhindi news
विज्ञापन