देश-प्रदेश

हर बजट में बदलता है वित्त मंत्री की साड़ी का रंग, क्या उनकी पहनावे में दिखता है देश का विकास?

नई दिल्ली: नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करने जा रही हैं. 2019 से लेकर अब तक उन्होंने अपने बजट भाषण में कभी सफेद, कभी लाल तो कभी पीली साड़ी पहनी है. 31 मई, 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार में पहली बार निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया. निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनीं. पिछली 6 बार बजट पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण किस रंग की साड़ी पहनती थीं और इसका संदेश क्या था?

2019 में पहनी गुलाबी साड़ी

निर्मला सीतारमण ने पहली बार अपना पहला बजट 5 जुलाई 2019 को पेश किया था. उस वक्त देश की विकास दर यानी GDP बेहद निचले स्तर यानी 3.87% पर थी. ऐसे कठिन समय में निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय की कमान संभाली. उस वक्त निर्मला ने अपने पहले बजट भाषण में गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. यह गुलाबी रंग स्थिरता का प्रतीक माना जाता है.

2020 में पहनी पीली साड़ी

शुभ काम के लिए पीला कलर अच्छा माना जाता है और साल 2020 में निर्मला सीतारमण ने पिले रंग की साड़ी में आम बजट पेश किया था. पीला रंग उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक है. नवंबर-दिसंबर 2019 में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था. 2020 आते-आते चारों तरफ कोरोना को लेकर हाहाकार मच गया. दुनिया भर के बाजार धड़ाम से गिर रहे थे. भारत की GDP ग्रोथ रेट माइनस 5.83% तक पहुंच गई थी.

2021 में पहनी लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट साड़ी

साल 2021 का बजट कोरोना काल में पेश किया गया था. निर्मला सीतारमण ने लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनी थी. सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है और लाल रंग शुभता और वीरता का प्रतीक माना जाता है. इस साड़ी को पहनकर निर्मला ने संदेश दिया था कि अब देश का विकास मंगलमय होगा. कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में लंबा लॉकडाउन लगाया गया था. सब कुछ रुक गया था. पूरे साल 2020 और 2021 की शुरुआत तक देश में सब कुछ ठप रहा. ऐसे समय में आम आदमी को कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाने के लिए निर्मला को कोविड-19 इकोनॉमिक रिस्पांस टास्क फोर्स का प्रमुख बनाया गया.

2022 में पहनी कत्थई कलर वाली साड़ी

केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के अथक प्रयासों के बाद साल 2022 में देश की विकास दर ने रफ्तार पकड़ी. जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 भाषण पेश किया तो उन्होंने ओडिशा में बनी पारंपरिक बोमकाई साड़ी पहनी थी. कत्थई रंग की यह साड़ी स्थिरता, मजबूती और जमीन से जुड़े रहने का प्रतीक मानी जाती है.

2023 में पहनी लाल रंग की साड़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करने के लिए पारंपरिक लाल रंग की साड़ी पहनी थी. लाल रंग को प्यार, प्रतिबद्धता, ताकत और बहादुरी का प्रतीक माना जाता है. कोरोना महामारी से उभरने के बाद भारत की विकास की रफ्तार में तेजी और स्थिरता आई. इस समय देश की विकास दर 7.2% तक पहुंच गयी थी. वहीं, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के मुताबिक, भारत की वास्तविक विकास दर 7.3% रहेगी, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा थी.

2024 में पहनी नीले और बैगनी रंग की साड़ी

2024 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने नीली हैंडलूम साड़ी पहनी थी. वित्त मंत्री का यह छठा बजट भाषण था. यह साड़ी टसर सिल्क की थी. नीला कलर शांति और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. अप्रैल 2024 में वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि साल 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.5 % की दर से बढ़ने की उम्मीद है. 2024 में दक्षिण एशिया की कुल विकास दर 6% रहने की उम्मीद है. ऐसा मुख्य रूप से संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा, हम वर्ष 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हमें अपने देशवासियों की क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है और साथ ही उन्हें सशक्त बनाने की भी जरूरत है. वहीं आज यानि 23 जुलाई को सुबह 11 बजे देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी. इस आम बजट में निर्मला सीतारमण पहनी बैगनी रंग की साड़ी.

Also read…

बैंगनी बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनकर संसद पहुंची निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

 

Aprajita Anand

Recent Posts

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

7 minutes ago

वर्जिन मैरी का हुआ चीर हरण, अफगान युवक ने की ऐसी दरिंदगी, श्रद्धालुओं ने बंद की आंखे

स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…

16 minutes ago

झारखंड चुनाव प्रचार में CM सोरेन का जलवा, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, मोदी टीम काफी पीछे

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…

27 minutes ago

यात्रियों की शिकायतों पर रेलवे करेगा तुरंत कार्रवाई, लापरवाही की तो भरना होगा 10 लाख का जुर्माना

रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…

31 minutes ago

WhatsApp पर भी आसानी से कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, जानें लें सेटिंग्स

कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…

1 hour ago

इस सब्जी को खाते ही शरीर में आएगा एनर्जी का पावरहाउस, कम हो जाएगा खौफनाक बीमारियों का खतरा

नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…

1 hour ago