हर बजट में बदलता है वित्त मंत्री की साड़ी का रंग, क्या उनकी पहनावे में दिखता है देश का विकास? The color of the Finance Minister's saree changes in every budget, is the country's development visible in her attire?
नई दिल्ली: नई सरकार के गठन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करने जा रही हैं. 2019 से लेकर अब तक उन्होंने अपने बजट भाषण में कभी सफेद, कभी लाल तो कभी पीली साड़ी पहनी है. 31 मई, 2019 को नरेंद्र मोदी सरकार में पहली बार निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया. निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनीं. पिछली 6 बार बजट पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण किस रंग की साड़ी पहनती थीं और इसका संदेश क्या था?
निर्मला सीतारमण ने पहली बार अपना पहला बजट 5 जुलाई 2019 को पेश किया था. उस वक्त देश की विकास दर यानी GDP बेहद निचले स्तर यानी 3.87% पर थी. ऐसे कठिन समय में निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय की कमान संभाली. उस वक्त निर्मला ने अपने पहले बजट भाषण में गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी. यह गुलाबी रंग स्थिरता का प्रतीक माना जाता है.
शुभ काम के लिए पीला कलर अच्छा माना जाता है और साल 2020 में निर्मला सीतारमण ने पिले रंग की साड़ी में आम बजट पेश किया था. पीला रंग उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक है. नवंबर-दिसंबर 2019 में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था. 2020 आते-आते चारों तरफ कोरोना को लेकर हाहाकार मच गया. दुनिया भर के बाजार धड़ाम से गिर रहे थे. भारत की GDP ग्रोथ रेट माइनस 5.83% तक पहुंच गई थी.
साल 2021 का बजट कोरोना काल में पेश किया गया था. निर्मला सीतारमण ने लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनी थी. सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है और लाल रंग शुभता और वीरता का प्रतीक माना जाता है. इस साड़ी को पहनकर निर्मला ने संदेश दिया था कि अब देश का विकास मंगलमय होगा. कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में लंबा लॉकडाउन लगाया गया था. सब कुछ रुक गया था. पूरे साल 2020 और 2021 की शुरुआत तक देश में सब कुछ ठप रहा. ऐसे समय में आम आदमी को कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाने के लिए निर्मला को कोविड-19 इकोनॉमिक रिस्पांस टास्क फोर्स का प्रमुख बनाया गया.
केंद्र सरकार और वित्त मंत्री के अथक प्रयासों के बाद साल 2022 में देश की विकास दर ने रफ्तार पकड़ी. जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 भाषण पेश किया तो उन्होंने ओडिशा में बनी पारंपरिक बोमकाई साड़ी पहनी थी. कत्थई रंग की यह साड़ी स्थिरता, मजबूती और जमीन से जुड़े रहने का प्रतीक मानी जाती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करने के लिए पारंपरिक लाल रंग की साड़ी पहनी थी. लाल रंग को प्यार, प्रतिबद्धता, ताकत और बहादुरी का प्रतीक माना जाता है. कोरोना महामारी से उभरने के बाद भारत की विकास की रफ्तार में तेजी और स्थिरता आई. इस समय देश की विकास दर 7.2% तक पहुंच गयी थी. वहीं, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के मुताबिक, भारत की वास्तविक विकास दर 7.3% रहेगी, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा थी.
2024 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने नीली हैंडलूम साड़ी पहनी थी. वित्त मंत्री का यह छठा बजट भाषण था. यह साड़ी टसर सिल्क की थी. नीला कलर शांति और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. अप्रैल 2024 में वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि साल 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.5 % की दर से बढ़ने की उम्मीद है. 2024 में दक्षिण एशिया की कुल विकास दर 6% रहने की उम्मीद है. ऐसा मुख्य रूप से संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा, हम वर्ष 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, हमें अपने देशवासियों की क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है और साथ ही उन्हें सशक्त बनाने की भी जरूरत है. वहीं आज यानि 23 जुलाई को सुबह 11 बजे देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी. इस आम बजट में निर्मला सीतारमण पहनी बैगनी रंग की साड़ी.
Also read…
बैंगनी बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनकर संसद पहुंची निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में पेश होगा बजट