September 8, 2024
  • होम
  • Budget 2024: संसद के 2024 बजट सत्र से पहले सरकार करेगी सर्वदलीय बैठक

Budget 2024: संसद के 2024 बजट सत्र से पहले सरकार करेगी सर्वदलीय बैठक

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : January 29, 2024, 1:44 pm IST

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बता दें कि इस सर्वदलीय बैठक में सरकार सभी राजनीतिक दलों से आने वाले बजट सत्र के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह करने वाली है, और सरकार की ओर से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बजट सत्र के एजेंडे पर चर्चा के लिए 30 जनवरी यानि कल मंगलवार को सुबह 11:30 बजे संसद परिसर के पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में ये सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

दोनों सदनों के नेताओं को किया आमंत्रितBudget 2024: बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक  - budget before the budget session the central government called-mobile

इस बैठक में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि संसद का आने वाले बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलने की उम्मीद है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र होगा. दरअसल बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ शुरू होगा, और राष्ट्रपति दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट करेंगी पेश

बता दें कि बजट सत्र के दूसरे दिन 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली है. साथ ही ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होगा, और इसके बाद सरकार को लोकसभा चुनाव के दौरान पेश किया जायेगा, इसलिए ये कहा जा रहा है कि इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश के गरीबों के लिए कुछ जरुरी और महत्वपूर्ण योजनाओं का एलान कर सकती है.

Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 21500 अंक की बढ़ोत्तरी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन