नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को नीति आयोग का पुनर्गठन किया, जिसमें विशेष आमंत्रित सदस्यों की संख्या पांच से बढ़ाकर 11 कर दी गई, जिसमें भाजपा के सहयोगी दलों के पांच मंत्री- एचडी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह, नारा चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान शामिल हैं.
अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्ष बने रहेंगे. वहीं वैज्ञानिक वी के सारस्वत, कृषि अर्थशास्त्री रमेश चंद, बाल रोग विशेषज्ञ वी के पॉल और मैक्रो-अर्थशास्त्री अरविंद विरमानी भी सरकारी थिंक-टैंक के पूर्णकालिक सदस्य बने रहेंगे. इसके अलावा बीवीआर सुब्रमण्यम भी सीईओ बने रहेंगे.
आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पदेन सदस्य के रूप में अपने पूर्ववर्ती नरेंद्र सिंह तोमर की जगह ली है. अन्य पदेन सदस्यों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं.
अन्य विशेष आमंत्रित सदस्यों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (सड़क परिवहन और राजमार्ग), जे पी नड्डा (स्वास्थ्य), वीरेंद्र कुमार (सामाजिक न्याय और अधिकारिता), जुएल ओराम (जनजातीय मामले), अन्नपूर्णा देवी (महिला और बाल विकास) और राव इंद्रजीत शामिल हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव, जो पहले विशेष आमंत्रित सदस्य थे, इस बार के सूची में वो नहीं हैं.
जिन सहयोगियों को शामिल किया गया है, उनमें कुमारस्वामी के पास भारी उद्योग और इस्पात विभाग, मांझी के पास सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पास मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, नायडू के पास नागरिक उड्डयन और चिराग पासवान के पास खाद्य विभाग है.
ये भी पढ़ें.
Kanvad Yatra : रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?, CM योगी के समर्थन उतरे में बाबा रामदेव
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…