Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Team India: भारत के इस खिलाड़ी का करियर खत्म! चयनकर्ताओं ने किया नजरंदाज

Team India: भारत के इस खिलाड़ी का करियर खत्म! चयनकर्ताओं ने किया नजरंदाज

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया का भारतीय दौरा पूरा हो चुका है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इतने लंबे दौरे के बावजूद एक स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में क्रिकेटर […]

Advertisement
Team India: भारत के इस खिलाड़ी का करियर खत्म! चयनकर्ताओं ने किया नजरंदाज
  • March 27, 2023 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया का भारतीय दौरा पूरा हो चुका है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इतने लंबे दौरे के बावजूद एक स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में क्रिकेटर के फैंस के बीच निराशा है और उनको लग रहा है कि इस प्लेयर का क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है।

संजू को नजरअंदाज कर रहे चयनकर्ता

भारतीय टीम का एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार बीसीसीआई का दरवाजा खटखटा रहा है। हालांकि इसके बावजूद उसको टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारतीय दौरे के बीच संजू सैमसन का नाम बहुत बार सामने आया, लेकिन इसके बावजूद उनको वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया।

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

बता दें कि जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 11 वनडे खेले हैं इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 330 रन बनाए है, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 301 रन बनाए है।

मुंबई जीती वीमेंस आईपीएल का फाइनल

वीमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस महिला लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई और दिल्ली की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हरा कर पहला महिला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया।

Advertisement