मुंबई: देश के जाने-माने सिंगर केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की फ्लाइट से कोलकाता से मुंबई लाया गया। केके का परिवार उनके पार्थिव शरीर को लेने कोलकाता पहुंचा था। दरअसल, केके कोलकत्ता में एक लाइव कॉन्सर्ट करने पहुचे थे, जहाँ उन्होंने करीब 20 गाने गाए, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया था। मुंबई एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिये उनके अंधेरी वर्सोवा स्थित घर लाया गया। केके के वर्सोवा के पार्क प्लाजा कंपलेक्स में हाल में उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। गुरुवार सुबह इस मशहूर सिंगर को अंतिम विदाई दी जाएगी। सुबह 9:00 बजे के बाद वर्सोवा के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज केके की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।
सिंगर केके का मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया था। हार्ट अटैक के बाद केके को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद बुधवार सुबह सिंगर केके का परिवार कोलकाता पहुंचा। उनकी पत्नी ज्योति, उनका बेटा और बेटी को संभालने के लिए परिवार के कुछ करीबी लोग भी कोलकाता पहुंचे थे।
फैमिली के पहुचने के बाद फॉर्मेलिटी पूरी कर की गई और सिंगर का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद केके के पार्थिव शरीर को सरकारी सम्मान के साथ मुंबई विदा किया गया।
पोस्टमार्टम के बाद केके के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से कोलकाता के जाने-माने रवींद्र सदन ले जाया गया था। वहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के इस मशहूर सिंगर को बंदूकों की सलामी दी। इस सरकारी सम्मान के बाद एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से केक के परिवार को मुंबई लेकर आया गया।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…