West Bengal: थाना प्रभारियों पर गिरी गाज… राम नवमी हिंसा मामले में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर हुए पथराव और हिंसा मामले में बड़ा एक्शन लिया है। मामले में स्थानीय थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा और शक्तिपुर थाने के प्रभारी को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। चार्जशीट दाखिल करने को कहा इसके […]

Advertisement
West Bengal: थाना प्रभारियों पर गिरी गाज… राम नवमी हिंसा मामले में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन

Pooja Thakur

  • April 20, 2024 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर हुए पथराव और हिंसा मामले में बड़ा एक्शन लिया है। मामले में स्थानीय थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है। चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा और शक्तिपुर थाने के प्रभारी को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।

चार्जशीट दाखिल करने को कहा

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इन दोनों थाना प्रभारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के कहा है। शुक्रवार को इस सम्बंध में चुनाव आयोग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। जिसमें शक्तिपुर और बेलडांगा के थाना प्रभारी को तुरंत से हटाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में स्पष्ट लिखा है कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में विफल होने के कारण दोनों अधिकारियों को हटाया जा रहा है।

रामनवमी पर हुई थी हिंसा

बता दें कि इससे पहले रामनवमी की शाम मुर्शिदाबाद के बेलडांगा और‌ शक्तिपुर थाना क्षेत्र में हिंसा हुई थी। आरोप लगा था कि रामनवमी की शोभायात्रा पर चारों ओर से पथराव हुआ। इसके साथ ही बमबारी के भी आरोप लगे थे। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Tags

Advertisement