नई दिल्ली: आंदोलनरत किसानों और सरकार के बीच गतिरोध सुलझाने में सबसे बड़ी बाधा एमएसपी खरीद की कानूनी गारंटी है. सच्चाई ये है कि मोदी सरकार के दौरान न केवल एमएसपी की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, बल्कि बड़ी संख्या में किसानों को सरकारी खरीद में भी शामिल किया गया है, और पिछले 10 […]
नई दिल्ली: आंदोलनरत किसानों और सरकार के बीच गतिरोध सुलझाने में सबसे बड़ी बाधा एमएसपी खरीद की कानूनी गारंटी है. सच्चाई ये है कि मोदी सरकार के दौरान न केवल एमएसपी की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है, बल्कि बड़ी संख्या में किसानों को सरकारी खरीद में भी शामिल किया गया है, और पिछले 10 सालों में अनाज भंडारण क्षमता में भी रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है.
बता दें कि 10 साल में धान के एमएसपी पर करीब 64 फीसदी और गेहूं पर 58 फीसदी की बढ़त हुई है. मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के 10 साल की तुलना में धान पर किसानों को 7.78 लाख करोड़ और गेहूं पर करीब 3.18 लाख करोड़ का अधिक भुगतान किया गया है. साथ ही यूपीए सरकार में धान के एमएसपी पर 4,40,496.78 करोड़ की तुलना में मोदी सरकार में 12,18,156 करोड़ से अधिक राशि खर्च की गई है. दरअसल गेहूं पर यूपीए सरकार में करीब 2,26,813 करोड़, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में 5,44,332 करोड़ रूपए खर्च किए गए है.
मोदी सरकार के कार्यकाल में अन्न भंडारण क्षमता में भी100 % से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है. इसके साथ ही सरकार ने बीते साल सहकारिता क्षेत्र में 700 लाख टन अन्न भंडारण क्षमता विकसित करने की योजना शुरू की गई है. बता दें कि श्रीअन्न मतलब मोटे अनाज की मांग दुनिया में बढ़ रही है, और बीते साल प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज साल एलान हुआ है. हालांकि सरकार के प्रयासों से इसी साल श्रीअन्न का उत्पादन 17.32 लाख टन रहा है.