नई दिल्ली: केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है.आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अब AAP विधायक आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. मंगलवार को हुई आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव कर रखा, जिसपर सभी ने अपनी सहमति जताई.
बता दें कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. इसके साथ ही आतिशी दिल्ली की सबसे युवा सीएम होंगी. मालूम हो कि वह अभी सिर्फ 44 साल की ही हैं.
सीएम की कुर्सी के लिए आतिशी को चुनने के केजरीवाल के फैसले को जहां कई लोग मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर मुख्यमंत्री पद मिलने के बाद आतिशी बदल गईं तो फिर अरविंद केजरीवाल कभी भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे. गौरतलब है कि भारतीय राजनीति के इतिहास को देखें तो किसी भी नेता को मुख्यमंत्री बनाने के बाद हटाना आसान नहीं होता है. अभी हाल में झारखंड में जब हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाकर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद चंपई बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए.
दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो! मोदी के मंत्री ने आतिशी के सीएम बनने पर गजब लपेटा
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…
अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम…
हाल ही में एक शादी का निमंत्रण कार्ड वायरल हो रहा है जो अपने अनोखे…
आईसीसी ने एक और निर्णय लिया है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए…