भविष्यवाणी के मुताबिक विनाश की शुरुआत यूरोपीय देशों से होगी। बाबा वेंगा भले ही अपने आंखों से नहीं देख पाते रहे हो लेकिन उनकी कही हुई बातें अक्सर सच हुई है।
नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत में सिर्फ 2 दिन रह गए हैं। साल 2024 को बीतने में महज कुछ घंटे बचे हुए हैं और लोग नए साल का इंतजार कर रहे। नए साल को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणियां भी की जा रही। इसमें से बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां चर्चे में हैं। यह बेहद ही डरावनी है। बाबा बेंगा ने दावा किया है कि 2025 में दुनिया के अंत की शुरुआत होगी।
भविष्यवाणी के मुताबिक विनाश की शुरुआत यूरोपीय देशों से होगी। बाबा वेंगा भले ही अपने आंखों से नहीं देख पाते रहे हो लेकिन उनकी कही हुई बातें अक्सर सच हुई है। बाबा वेंगा का का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। साल 1996 में उनका निधन हो गया था। बाबा वेंगा साल 5079 तक के लिए भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो कि बेहद रहस्मयी और चिंताजनक है।
साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा ने दावा किया है कि यूरोप में ऐसा विनाशकारी युद्ध छिड़ेगा, जिसकी वजह से महाद्वीप की जनसंख्या प्रभावित होगी। दुनिया के खत्म होने की शुरुरात होगी। हालांकि इस तरह की भविष्यवाणियां अक्सर गलत साबित होती आई है लेकिन मौजूदा हालातों में जहां चारों तरफ युद्ध का माहौल बन रहा है, लोग डरे हुए हैं। बाबा वेंगा ने इसके साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं का भी जिक्र किया है। जिसमें ज्वालामुखी विस्फोट से लेकर, भारी बाढ़ और भूकंप तक शामिल है।
मनमोहन के अस्थि विसर्जन में नहीं गए राहुल-प्रियंका, कांग्रेस की करतूत देखकर थू-थू कर रहे लोग