• होम
  • देश-प्रदेश
  • पेपर लीक माफियाओं की हिमाकत! UGC-NET में धांधली की जांच के लिए बिहार पहुंची CBI टीम पर हमला

पेपर लीक माफियाओं की हिमाकत! UGC-NET में धांधली की जांच के लिए बिहार पहुंची CBI टीम पर हमला

नवादा/पटना/दिल्ली: UGC NET पेपर लीक मामले में जांच करने के लिए दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई की टीम पर हमला हुआ है. नवादा के कसियाडीह गांव में शनिवार को जांच टीम पर यह हमला हुआ. पहले जानकारी सामने आई कि पेपर लीक माफियाओं ने ये हमला किया है, लेकिन बाद में पता चला […]

(CBI)
inkhbar News
  • June 23, 2024 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नवादा/पटना/दिल्ली: UGC NET पेपर लीक मामले में जांच करने के लिए दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई की टीम पर हमला हुआ है. नवादा के कसियाडीह गांव में शनिवार को जांच टीम पर यह हमला हुआ. पहले जानकारी सामने आई कि पेपर लीक माफियाओं ने ये हमला किया है, लेकिन बाद में पता चला कि गांव के लोगों ने सीबीआई टीम को फर्जी समझ लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.

200 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

इस मामले में नवादा पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए लोगों में एक महिला भी शामिल है.

दो मोबाइल अपने साथ ले गई CBI

जानकारी के मुताबिक, मारपीट के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने इसकी सूचना नवादा के रजौली पुलिस थाना को दी. फिर आनन-फानन में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार अपने पूरे दल-बल के साथ कसियाडीह गांव में पहुंचे. यहां थानाध्यक्ष ने गुस्साएं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना के बाद सीबीआई की टीम ने मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर दो मोबाइल फोन को जब्त किया है और उसे अपने साथ लेकर दिल्ली गई है.

यह भी पढ़ें-

UGC-NET की तरह NEET की परीक्षा भी कर देनी चाहिए रद्द? जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग