Advertisement

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की घर में घुसकर परिवार के सामने ही हमलावर ने कर दी हत्या

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की घर में घुसकर परिवार के सामने ही हमलावर ने कर दी हत्या The attacker entered the house of former Sri Lankan cricketer and murdered him in front of his family.

Advertisement
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की घर में घुसकर परिवार के सामने ही हमलावर ने कर दी हत्या
  • July 17, 2024 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
  • नई दिल्ली: पूर्व श्रीलंका के क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की दर्दनाक मौत हो गई. (16 जुलाई 2024) यानि कल मंगलवार रात को अंबालांगोडा स्थित उनके घर में उनके परिवार वालों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस हैरान कर देने वाली घटना ने क्रिकेट टीम और श्रीलंका में मातम ला दिया ।

घर में घुसकर मारी गोली

स्थानीय पुलिस ने बताया कि देर रात हमलावर ने क्रिकेटर निरोशन के घर में घुसकर उनके परिवार वालों के सामने उसे गोली मार दी, निरोशन अपनी वाइफ और दो बच्चों के साथ था. अब सवाल ये उठता है कि हमलावर ने निरोशन पर ही गोली क्यों बरसाई. गोली मारने के बाद हमलावार वहां से फरार है. अंबालांगोडा पुलिस फिलहाल अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच जारी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी 12 बोर की बंदूक लेकर आए थे।

रह चुका था अंडर-19 कैप्टन

41 वर्षीय निरोशन ने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ पदार्पण करते हुए अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने दो साल तक अंडर-19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला और दस मौकों पर टीम की कप्तानी भी की. निरोशन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। 2002 के अंडर-19 विश्व कप में निरोशन ने 5 पारियों में 19.28 की औसत से 7 विकेट लिए. निरोशन एक अच्छे गेंदबाज थे. अंडर-19 के बाद उन्होंने घरेलू श्रीलंकाई टूर्नामेंटों में अपनी क्रिकेट यात्रा जारी रखी। उन्हें चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलते देखा गया था. क्रिकेटर की मौत के बाद उनका परिवार सदमे में है.

Also read…

नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें क्या है आखिरी तारीख

Advertisement