नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. राजनीतिक पार्टियां जनता से लुभावने वादे करने में जुटी हुई हैं. चुनाव के नतीजों को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं. ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी ज्योतिष के पंडित पहले से ही नतीजों को लेकर अपना गणित लगा रहे हैं. हालांकि ज्योतिष के ज्ञानियों का कहना है कि हर दिन ग्रहों की दिशा बदलती है इसलिए चुनाव के नतीजों का सही-सही अनुमान लगाना मुश्किल है. इसके बावजूद ये पंडित गुजरात में पीएम मोदी का पलरा ही भारी बता रहे हैं.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के नतीजों का सीधा असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा. गुजरात के जरिए ही जनता का सही मूड भांपा जा सकेगा. जीएसटी और नोटबंदी के फैसले पर आम जनता के एक हिस्से के भारी विरोध के बाद NDA 2019 को लेकर पहले ही चिंता में पड़ी हुई है. ऐसे में अगर किसी भी कारण से गुजरात में भाजपा को हार मिलती है तो यह पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा.
विधानसभा चुनावों को लेकर ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि विपरीत परिस्थिति में भी मोदी बाजी जीत जाएंगे जबकि कुछ अन्य जाने माने ज्योतिषाचार्य इस पर बोलने से ही बच रहे हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है गुजरात चुनाव प्रचार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह कमान संभाली है उससे उनकी छवि तो सुधरी है लेकिन कांग्रेस के लिए इन चुनावों में जीत अब भी दूर की बात है. बता दें कि इससे पहले 2014 के चुनाव में ज्योतिषों का आकलन सही साबित हुआ है.
गुजरात चुनाव 2017: PM मोदी ने मुंह पर रुमाल रखे इंदिरा गांधी के इसी फोटो पर कसा था तंज
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: क्या हुआ जब मंच पर PM मोदी से मिलने पहुंचे जूनियर मोदी
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…